प्रयागराज।
इलाहाबाद संग्रहालय में चल रही पेंटिंग प्रदर्शनी “सृजन” का भव्य उद्घाटन 15 फरवरी, को डा॰ अखिलेश कुमार सिंह, कुलपति, प्रोफ़ेसर राजेन्द्र सिंह (रज्जु भईया) विश्वविद्यालय, प्रयागराज एवं निदेशक इलाहाबाद संग्रहालय के कर कमलों द्वारा किया गया है। यह 20 फरवरी तक चलेगी। संग्रहालय में लगी प्रदर्शनी को देखने बड़ी संख्या में लोग आ रहें है। श्रीमती रचना सिंह, (अध्यक्षा, रेल विद्युतीकरण महिला कल्याण संगठन, प्रयागराज) की पेंटिंग्स का मूल भाव प्रकृति तथा प्रकृति की रचनाओं का सजीव चित्रण है। मानव प्रकृति और मानव के द्वारा पूजे जानेवाले आस्था प्रतीको का भी अद्भुत चित्रण है। प्रकृति तथा मानव आधारित पेंटिंग्स में एक अनुपात की सटीक समझ के दर्शन होते हैं।
प्रदर्शनी देखने आयीं श्रीमती ऋचा वर्मा, ने कहा कि विकास की प्रतीक, भारतीय रेल, का प्रकृति से एकाकार और परस्पर सहजीवन ही भारतीय रेल की वह विशेषता है जो उसे सार्थक विकास की ध्वजवाहक बनाता है। यह अन्यथा अछूता विषय भी माननीया की पैनी निगाह से बच न सका है और एक पेंटिंग में इस सहजीवन का अत्यंत सुंदर चित्रण हुआ है। संसार की अनेकों रचनाओं के अंतर सामंजस्य को देखने परखने का यही नया दृष्टिकोण और उन्हें सुंदर चित्रों में उकेरना ही रचना सिंह को उनके समकालीनों के मध्य यथोचित स्थान दिलाती है।