प्रयागराज । रिजर्व पुलिस लाइन के मान सरोवर सभागार में आयोजित पुलिस प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न जनपदों से आए हुए अधिकारियों/ कर्मचारियों को सेवानिवृत्त पुलिस महानिरीक्षक कविंद्र प्रताप सिंह के द्वारा माघ मेला पुलिस के आचरण एवं कर्तव्य तथा भीड़ नियंत्रण के सिद्धांतो के सम्बन्ध में प्रशिक्षित किया गया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त पुलिस महा निरीक्षक द्वारा बताया गया कि मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालु देश के विभिन्न प्रदेशों से संगम स्नान के लिए आते हैं अतः ड्यूटी के दौरान श्रद्धालुओं से हमारा आचरण व व्यवहार सभ्य और शालीन हो जिससे बेहतर संवाद स्थापित किया जा सके। माघ मेला में ड्यूटी के दौरान हमारा टर्नआउट उच्च कोटि का हो तथा सभी पुलिसकर्मी को मेला क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति तथा व्यवस्थापन के संबंध में विधिवत जानकारी हो जिससे आवश्यकता पड़ने पर श्रद्धालुओं का उचित मार्गदर्शन किया जा सके। प्रशिक्षण शिविर में मोहम्मद तारिक जोनल अपर पुलिस अधीक्षक माघ मेला, दिनेश सिंह यादव पुलिस उपाधीक्षक जल पुलिस माघ मेला,इश्तियाक खान पुलिस उपाधीक्षक यातायात माघ मेला, उमेश गौतम मुख्य अग्निशमन अधिकारी माघ मेला व समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक माघ मेला डॉ राजीव नारायण मिश्र के द्वारा प्रशिक्षकों का आभार व्यक्त किया गया।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...