क्राशर -हॉस्पिटल ,केंद्र सरकार व संबंधित अधिकारी ध्यान दें व व्यवस्था कराएं
मुख्य संवाददाता
प्रयागराज ! गौरवशाली नागरिक कहे जाने वाले सेना से सेवानिवृत्त पूर्व सैनिकों का इलाज कैश कंट्रीब्यूशन कर खोले गए ईसीएचएस न्यू कैंट,प्रयागराज में कोरोना व कैंसर जैसे बीमारी के इलाज की कोई व्यवस्था नहीं है। ना ही कोई इंपैनल्ड हॉस्पिटल है। जिसकी वजह से कोरोना की पहली लहर में कई पूर्व सैनिकों की इलाज के अभाव में मृत्यु हो गई थी मिलिट्री अस्पताल में बेड संख्या भी पर्याप्त नहीं होने से वहां भी भर्ती नहीं किया गया था। और लोग मौत के शिकार हुए ऐसे में सरकार व जीओसी सब एरिया न्यू कैंट प्रयागराज संज्ञान ले व इसकी व्यवस्था करें क्योंकि कोरोना की तीसरी लहर शुरू हो गई है इससे लोग चिंतित है। कभी भी कोई परेशानी हो सकती है इस हेतु पूर्व सैनिकों ने वीर सेनानी पूर्व सैनिक कल्याण समिति प्रयागराज के तत्वावधान में एक बैठक न्यू कैंट तपोवन पार्क प्रयागराज में करके उक्त बीमारियों के इलाज की चर्चा कर व्यवस्था कराने की मांग सरकार व संबंधित अधिकारियों से उठाई है। मांग करने वालों में प्रमुख रूप से श्याम सुंदर सिंह पटेल, मुकेश मिश्रा, ईश्वर चंद तिवारी, नरोत्तम त्रिपाठी, सीएलसी, एसएन मिश्रा, बिंदु प्रकाश ,राधा देवी, रजनी वर्मा ,मोहम्मद शाहिद सिद्दीकी, पीएन ओझा आदि मौजूद थे। बैठक की अध्यक्षता श्याम सुंदर सिंह पटेल व संचालन यादव ने किया।