प्रयागराज। श्याम ग्रुप द्वारा आयोजित सस्थापक श्याम ग्रुप स्व श्यामाचरण गुप्ता पूर्व महापौरऔर पूर्व सांसद का मूर्ति अनावरण समारोह आयोजन स्थान कान्हा श्याम होटल सिविल लाइन प्रयागराज
समारोह के मुख्य अतिथि केशरी नाथ त्रिपाठी पूर्व राजपाल पश्चिम बंगाल ने स्व. श्यामाचरण गुप्ता की मूर्ति अनावरण करते हुए कहा कि एक आदर्शवादी और जननायक जाना जाता है व्यावसायिक क्षेत्र के एक प्रमुख चरित्र एवं आदर्श व्यक्ति थे
इस अवसर पर सांसद श्रीमती केसरी देवी पटेल ने उन्हें एक आदर्श जन नेता और अपने दायित्व एक प्रति सजग जनप्रतिनिधित्व और कहा कि मेरे राजनीति जीवन में प्रारभभिक दिनों में राजनीतिक रूप से स्थापित होने में मदद की आदर्श जनप्रतिनिधि के स्वीकारा जाएगा
इस अवसर पर श्यामाचरण जी की पत्नी ने अतिथियों का स्वागत किया श्रीमती जमनोत्री गुप्ता पुत्र विदुप अग्रहरि विभव अग्रहरि पुत्री वेनू और पूरा परिवार मौजूद रहे
कार्यक्रम का संचालन संतोष जैन ने किया है
सर्वश्री वीके सिंह व्यापारी नेता विजय गुप्ता संजीव अग्रवाल राजेश अग्रहरि प्रमोद बंसल इ. संजीव गुप्ता लल्लू लाल कुशवाहा रंजीत सिंह धर्मेंद्र गुप्ता संदीप गुप्ता सुधाकर पांडे सुनील गुप्ता विकास गुप्ता आदि शामिल रहे