पूर्व विधायक फाफामऊ ने किया किसान मेले का उद्घाटन

प्रयागराज ! बहरिया पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर बहरिया ब्लॉक परिसर में कृषि मेले का आयोजन किया गया।जिसका शुभारंभ पूर्व विधायक फाफामऊ गुरु प्रसाद मौर्य ने दीप जलाकर किया। कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व विधायक गुरु प्रसाद मौर्य ने अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण कर के किया। इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से बनाने के लिए कृषि रक्षा इकाई बहरिया के श्याम सुंदर दास ने बड़ी ही सक्रियता के साथ कार्यक्रम को संचालित किया!  इस कृषि मेले में कृषि विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रदर्शनी लगाई गई ! जिसमे किसानों को खेती से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारी दी गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा सम्बोधन को भी पूर्व विधायक ने  सबके साथ सुना।इस अवसर पर पूर्व विधायक गुरु प्रसाद मौर्य ने कहा कि भा ज पा सरकार किसानों के विकास एवं उत्थान के लिए कटिबद्ध है।सरकार को किसानों की पूरी चिंता है। खंड विकास अधिकारी बहरिया दिव्या सिंह ने कहा कि किसान बिल पूरी तरह से किसानों के हित में है।इस अवसर पर जिला कृषि रक्षा अधिकारी, खंड विकास अधिकारी दिव्या सिंह,  पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश शुक्ला वर्तमान मंडल अध्यक्ष बसंत लाल पटेल पवन पांडे गिरजा शंकर पांडे भोला पटेल शिव प्रसाद शुक्ला लक्ष्मी कांत शुक्ला राजू साहू फूल सिंह पटेल राजेंद्र कुमार विश्वकर्मा उमेश चंद्र यादव ग्राम प्रधान सातनपुर शिव कुमार मौर्य ग्राम प्रधान मीरखपुर सुरेश चंद राजेश कुमार वरिष्ठ समाजसेवी मोहम्मद शकील मोहम्मद वहाब आदि लोग मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment