पूर्व विधायक नीलम करवरिया का निधन, अत्यंत दुखद : जयचंद्र मिश्रा

प्रयागराज । पूर्व विधायक नीलम करवरिया के आकस्मिक निधन होने के उपरांत शुक्रवार को उनका पार्थिव शरीर हैदराबाद से पहले मेजा और फिर कल्याणी देवी स्थित उनके निवास स्थान लाया गया। शनिवार को पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार दोपहर बाद रसूलाबाद घाट पर उनके पति पूर्व विधायक उदयभान करवरिया ने किया। जहां गंगा तट पर हजारों समर्थक एवं नेता उपस्थित रहे,
भाजपा के नेता जय चंद्र मिश्रा  ने कहा- यह अपूरणीय क्षति है, पूर्व विधायक के निधन पर उन्होंने शोक जताते हुए कहा कि, ‘सरल एवं सहज व्यक्तित्व की धनी पूर्व विधायक नीलम करवरिया ने अपने कार्यकाल में जनसरोकारों के लिए व क्षेत्र के विकास के लिए सक्रियता के साथ काम किया। उनका निधन मेजा विधानसभा क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे प्रयागराज के लिए अपूरणीय क्षति है। सभी लोगों ने घाट पर ही 2 मिनट का मौन रखकर अपने-अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। जहां  अधिवक्ता प्रदीप तिवारी, अधिवक्ता  नरेंद्र शुक्ला, आशुतोष द्विवेदी, अधिवक्ता, शिव सेवक द्विवेदी, देवेश  मिश्रा सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment