प्रयागराज। फूलपुर सांसद केसरी देवी पटेल के पुत्र पूर्व विधायक करछना दीपक पटेल ने अपने आवास पर मंगलवार को फिर एक बार जनसुनवाई की फूलपुर संसदीय क्षेत्र से आये तमाम लोगों की समस्या को सुनकर उनका निस्तारण कराया व कुछ मामलों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया पत्रकारों से बातचीत के दौरान पूर्व विधायक दीपक पटेल ने कहा कि सांसद सत्र चलने की वजह से सांसद जी दिल्ली में हैं उनके न रहने पर मेरी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है नरेंद्र मोदी और योगी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता बनकर पूरी जिंदगी जनता की सेवा करता रहूंगा गौरतलब है कि फूलपुर सांसद के पुत्र पूर्व विधायक दीपक पटेल ने 2007 में करछना विधानसभा से प्रयागराज के मुख्यमंत्री कहे जाने वाले रेवती रमण सिंह के पुत्र उज्जवल रमण सिंह को हराकर सपा का किला ध्वस्त कर दिया था जिससे उस समय दीपक पटेल पूरे प्रदेश में चर्चा में आ गए थे बहुत ही सरल व्यक्तित्व के धनी पूर्व विधायक दीपक पटेल सांसद केसरी देवी पटेल के मौजूद न रहने पर क्षेत्र से आई हुई जनता से स्वयं मिलते हैं तथा उनकी समस्याओं को सुनते हैं व उसे तत्काल निस्तारित कराने के लिए प्रयासरत भी रहते हैं उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति अपनी समस्या को लेकर मेरे पास आएगा मैं उसकी समस्या को निस्तारित कराने का हर संभव प्रयास अवश्य करूंगा। 2022 के विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने की बात पर पूर्व विधायक दीपक पटेल ने कहा कि टिकट देना या ना देना यह पार्टी नेतृत्व का फैसला है हम पार्टी नेतृत्व के हर फैसले का स्वागत करते हैं मेरा लक्ष्य है कि मुझे आजीवन जनता की सेवा करना है।सांसद मीडिया प्रभारी उमेश तिवारी ने यह जानकारी दी है
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...