पूर्व चौकी प्रभारी शैलेन्द्र सिंह ने वरिष्ठ पत्रकार

प्रमोद बाबू झा से घर जाकर गले लगाया,  नारीबारी, प्रयागराज,  कुछ वर्ष पूर्व प्रयागराज कचहरी मे अपनी जान बचाने के लिये बकौल नवी अहमद को गोली मारने के मामले मे जेल से छूटे नारीबारी के पूर्व चौकी प्रभारी शैलेन्द्र सिंह चित्रकूट कामतानाथ का दर्शन कर लौटने के बाद यमुनापार के वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद बाबू झा से उनके घर पर सौजन्य भेट किये और गले लगाया, उल्लेखनीय है कि नारीबारी पुलिस चौकी के पूर्व प्रभारी शैलेन्द्र सिह आत्मरक्षार्थ गोली चलाये थे और बकौल की मौत हो गयी थी, बाद मे दरोगा शैलेन्द्र सिह को जेल भी जाना पडा , वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद बाबू झा ने वताया कि अंतर्राज्यीय सीमा क्षेत्र के पत्रकार वतौर वे नारीबारी शंकरगढ थाना के उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश सीमा के 40वर्ष से पत्रकारिता से जुङे है और शैलेन्द्र सिंह एक दिन पूर्व स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय गोकुल प्रसाद सिंह  की स्म्रिति मे आयोजित कार्यक्रम मे चौकी प्रभारी  शैलेन्द्र सिह के साथ मे थे, दुर्भाग्य वस दूसरे दिन घटना हो गयी , खास बात यह थी कि जिस दिन घटना हुई श्री झा भी इलाहाबाद शहर मे थे  चूकि शैलेन्द्र सिंह  नारीबारी चौकी प्रभारी थे तो उनसे घटना के दिन भी  वात भी किये थे ,दरोगा को न्याय मिले इस पर वे  सच्चाई उजागर करने मे  भी सक्रिय रहे,  किसान प्रतिनिधि रमाशंकर मिश्र, पूर्व प्रधान जीत बहादुर सिंह टिकरोही कला ने दरोगा शैलेन्द्र सिंह  की मानवीयता की सरा।ना किये जो अपने ब्यवहारिक लोगो से घर जाकर भेट किये

Related posts

Leave a Comment