प्रयागराज। रक्षा पेंशन कार्यशाला का उद्घाटन बीते 12 मई को गाजीपुर जिले के गांव गहमर में एक भव्य समारोह में मेजर जनरल जय बैंसला जीओसी, पूर्व यूपी और एमपी सब एरिया और राजीव रंजन सिंह, पिं्रसिपल पीसीडीए (पेंशन), इलाहाबाद द्वारा किया गया।
यह जानकारी रक्षा मंत्रालय, प्रयागराज के ग्रुप कैप्टन व जनसंपर्क अधिकारी समिर गंगाखेडकर ने सोमवार को देते हुए बताया है कि कार्यशाला 12-14 मई आयोजित की गई थी। यह आयोजन भारतीय सेना के मध्य भारत क्षेत्र के संयोजन में पीसीडीए (पेंशन) इलाहाबाद द्वारा आयोजित किया गया था। कार्यशाला में 1050 से अधिक पूर्व सैनिकों ने भाग लिया, जिसमें रक्षा पेंशन से सम्बंधित मुद्दों का मौके पर समाधान किया गया।
जीओसी, पुरवा यूपी और एमपी सब एरिया ने 12 मई को भूतपूर्व सैनिकों और पीसीडीए अधिकारियों के साथ बातचीत की। पूर्व सैनिकों को अपने सम्बोधन में जीओसी ने पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए भारतीय सेना की प्रतिबद्धता की पुष्टि की। यह कार्यशाला रक्षा पेंशन को डिजिटाइज़ करने की पहल का हिस्सा थी जिसमें पेंशनभोगियों को सेना के पोर्टल तक सीधी पहुंच प्राप्त हो रही थी।