पूर्वजों के त्याग और बलिदान से मिली है आज़ादी : डॉ. प्रतिभा यादव

प्रयागराज । सूचना एवं प्रसारण  मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो, (सीबीसी ) की ओर से आर्य महिला इंटर कालेज में आयोजित दो द्विसीय फोटो प्रदर्शनी और गोष्ठी, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, सांस्कृतिक का आज एडीएम सिटी,अलोक वर्मा,जिला विद्यालय निरीक्षक, अवध किशोर सिंह आकाशवाणी के उपनिदेशक, राजेश कुमार गौतम, प्रधानाचार्या डॉ. प्रतिभा यादव, जिला सूचना अधिकारी, डॉ. सुरेंद्र नाथ पाल ने संयुक्त रूप से फीता काट कर  शुभारम्भ किया l
एडीएम सिटी श्री वर्मा ने कहा कि यह फोटो प्रदर्शनी ज्ञानवर्धक है l बहुत अच्छी जानकारी दर्शकों को मिलेगी।
यहाँ एन डी आर एफ का जो स्टाल लगा है बहुत ही उपयोगी जानकारी प्रदान कर रहा है l भारत को 2047 तक विकसित बनाने के लिए युवा पीढ़ी को आगे आना होगा, युवा ही कल का भविष्य है उसे ही नये भारत के लिया संकल्प लेना होगा l
प्रिंसिपल डॉ. प्रतिभा ने कहा हमारे पूर्वजों के त्याग और बलिदान से हमें आज़ादी मिली है l दुनिया का खूब सूरत लोकतंत्र मिला है l  समानता, न्याय, और बन्धुत्व हमारे लोक तंत्र की विशेषता है, हमें अपने कर्तव्य पथ पर चल कर भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है l
अतिथि गण प्रदर्शनी का अवलोकन किये और दीप प्रज्वालित कर कार्यक्रम का औपचारिक शुभारम्भ किया
क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, वाराणसी, डॉ लालजी ने अतिथियों को स्मृति चिह्न प्रदान कर स्वागत किया l
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए डॉ लालजी ने कहा कि
लोगों के संघर्ष और बलिदान की याद में हर साल 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता हैl  विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस, उन भारतवासियों को श्रद्धापूर्वक स्मरण करने का अवसर है, जिनका जीवन देश के बंटवारे की बलि चढ़ गया। इसके साथ ही यह दिन उन लोगों के कष्ट और संघर्ष की भी याद दिलाता है, जिन्हें विस्थापन का दंश झेलने को मजबूर होना पड़ा। आकाशबाणी के उपनिदेशक राजेश कुमार गौतम ने कहा कि यह दिवस भेदभाव, वैमनस्य और दुर्भावना के जहर को खत्म करने की न केवल याद दिलाता , बल्कि इससे एकता, सामाजिक सद्भाव और मानव सशक्तिकरण की भावना  और मज़बूत होती है l
कार्यक्रम के दौरान ब्यूरो के सहायक राम मूरत द्वारा संचालित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में 20 विजेता को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया l यादव कृष्ण कुमार निरीक्षक एवं नीरज कुमार के नेतृत्व में एन डी आर एफ और  आई सी डी एस  का स्टाललगा,मंजू तिवारी, गुड़िया सिंह और  पुनीता के नेतृत्व में, पोषण की जानकारी दी गयी
एन डी आर एफ के यादव कृष्णकुमार और नीरज को उत्कृष्ट कार्य के लिए  केंद्रीय संचार ब्यूरो की ओर से सम्मानित किया गया l
कृष्णा मैजिक वर्ड प्रयागराज और अब्दुल रसीद पार्टी जौनपुर ने जादू और गीत के माध्यम से  राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया l
कार्यक्रम में कालेज की छात्राओं ने राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किया l इस अवसर पर पी आई पी के प्रशांत कक्कड, राजकीय क्विंश कालेज के एन सी सी ऑफिसर, विनोद कुमार यादव,एन सी सी कैडेट्स की तिरंगा रैली के साथ कार्यक्रम में शामिल, प्रयागराज के क्षेत्रीय प्रचार सहायक बालमुकुंद, श्याम देव और सुदामा ने भाग लिया l
कार्यक्रम का संचालन सीबीसी प्रयागराज के राम मूरत विश्वकर्मा ने किया ।

Related posts

Leave a Comment