पूनम पांडे का चौंकाने वाला बयान, कहा, ‘रात में वीडियो देखते हैं और सुबह…’

कंगना रनोट होस्टेड रिएलिटी शो ‘लॉक अप’ लगातार चर्चा में बना हुआ है। इस शो की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। वहीं हाल ही में शो में ‘बिग बॉस 15’ कंटेस्टेंट करण कुंद्रा की एंट्री ने फैंस के बीच उत्सुकता को और भी बढ़ा दिया है। करण, कंगना के इस जेल में एक खूंखार जेलर बनकर आ रहे हैं। करण की एंट्री को लेकर प्रोमो भी सामने आ चुका है। वहीं इस शो की कंट्रोवर्सियल कंटेस्टेंट पूनम पांडे लगातार चर्चा में बनीं हुई हैं। हाल ही में जहां पूनम ने अपने पति सैम बॉम्बे को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे। वहीं अब उन्होंने ‘लॉक अप’ के अंदर कुछ ऐसा कहा कि वह फिर से चर्चा मे आ गई हैं।दरअसल, ‘लॉक अप’ के अंदर पूनम पांडे ने अंजलि अरोड़ा और तहसीन पूनावाला ने बात करते हुए बताया कि उन्हें लाइफ में अपने काम को लेकर क्या-क्या फेस करना पड़ता है? उन्होंने कहा कि उनके रिश्तेदार जहां उन्हें ताना मारते हैं। वहीं सोशल मीडिया पर यूजर्स कमेंट कर ट्रोल करते हैं। पूनम पांडे ने अपने स्ट्रगल के बारे में बात करते हुए कहा, ‘आप मुझे बेशर्म सिर्फ इसलिए कहते हैं कि मैं अपने कपड़े उतारती हूं…अपनी बॉडी दिखाती हूं तो मैं ये नहीं मानूंगी। मुझे लगता है कि जो लोग दूसरों को शर्मिंदा करते हैं और दूसरों को बुरा महसूस कराते हैं, वे बेशर्म होते हैं।’इसी बीच तहसीन, जो इस पूरी बातचीत का हिस्सा भी थीं, वह कहती हैं, ‘जो लोग पूनम के वीडियो डाउनलोड करते हैं और देखते हैं और फिर उनके बारे में बुरा बोलते हैं, वे बुरे हैं।’ इसके बाद पूनम आगे कहती हैं, ‘मैं आपसे सहमत हूं, 60 मिलियन इंप्रेशन, 200 मिलियन ऐसे तो नहीं आते ना। कौन हैं ये छिपे हुए फॉलोअर्स। ये लोग रात में मेरे वीडियो देखते हैं और सुबह उठते ही ट्रोल करने लगते हैं। और मेरे खिलाफ टिप्पणी कर रहा हूं। मैं जानना चाहता हूं कि बेशरम कौन है, वो या मैं।’

Related posts

Leave a Comment