पूजा हेगड़े ‘बोल्ड’ ड्रेस पहने आई नजर

पूजा हेगड़े का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा हैl इसमें उन्हें स्किन टाइट पिंक कलर की डीप नेक बिकिनी स्टाइल क्रॉप टॉप और थाई हाई लेगिग्न्स पहने देखा जा सकता हैl उनके बाल खुले हुए हैंl उन्होंने चश्मा लगा रखा है और वह गाड़ी से उतरती हुई नजर आ रही हैंl वह कैमरे की ओर देखकर स्माइल कर रही हैl इसमें उनका टोंड फिगर भी नजर आ रहा हैl

पूजा हेगड़े वीडियो में स्किन टाइट पिंक कलर की डीप नेक बिकिनी पहने नजर आ रही है

पूजा हेगड़े ने पिंक कलर के जूते भी पहन रखे हैंl पूजा हेगड़े का यह वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया हैl इसे फोटोग्राफर विरल भयानी ने शेयर किया हैl इसे 21 घंटे में 13000 से ज्यादा लाइक्स मिले हैंl कई लोगों ने पूजा हेगड़े के वीडियो पर हॉट, बोल्ड, अमेजिंग और नाइस जैसे कमेंट किए हैl वहीं कई लोगों ने उनका ध्यान इस ओर भी आकर्षित किया है कि वीडियो में एक सिक्योरिटी गार्ड सोता हुआ नजर आ रहा हैlपूजा हेगड़े की वीडियो देख एक फैन ने लिखा है, ‘सिक्योरिटी गार्ड को देखकर ऐसा लग रहा है, आग लगे चाहे बस्ती में, बाबा तो रहता मस्ती में, नींद जरूरी हैl’ वहीं एक ट्रोलर ने लिखा है, ‘बिना मेकअप के पूजा हेगडे नहीं लग रही हैl’पूजा हेगड़े जल्द फिल्म राधेश्याम में नजर आएंगीl इस फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया हैl इस फिल्म में उनके अलावा प्रभास की अहम भूमिका हैl प्रभास फिल्म बाहुबली से लोकप्रिय हुए थेl इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था। पूजा हेगड़े की फिल्म राधेश्याम का ट्रेलर काफी पसंद किया जा रहा हैl उनकी और प्रभास की जोड़ी काफी पसंद की जा रही हैl यह एक लवस्टोरी फिल्म हैl

Related posts

Leave a Comment