प्रयागराज। लखनऊ में आयोजित प्रथम फिट इंडिया स्टेट टूर्नामेंट में प्रदेश भर के विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने एथलेटिक्स, क्रिकेट, वॉलीबाल, हॉकी, खो-खो, कबड्डी, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, बास्केटबॉल, योगा प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। जिसमें पूजा सिंह ने पदक जीतकर मण्डल का नाम रोशन किया।
प्रयागराज मंडल की तरफ से पूर्व माध्यमिक विद्यालय कर्माजीत पट्टी, विकास खंड बिहार, प्रतापगढ़ में कार्यरत पूजा सिंह ने प्रयागराज मंडल का नाम रोशन करते हुए कबड्डी एवं क्रिकेट में गोल्ड मेडल, दौड़ 200 व 400 मीटर में द्वितीय व भाला फेंक में तृतीय स्थान तथा बैडमिंटन डबल में प्रयागराज मंडल की टीम की खिलाड़ी बीना के साथ अच्छे तालमेल का प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपने जिले व मंडल का नाम रोशन किया है। पूजा सिंह को फिट इंडिया स्टेट टूर्नामेंट में गोल्ड व सिल्वर मेडल जीतने पर खंड शिक्षा अधिकारी, जिला व्यायाम शिक्षक प्रयागराज, प्रतापगढ़ तथा शिक्षक अनुपमा यादव आदि लोगों ने बधाई व शुभकामनाएं दी है।