पुलिस लाइन में कुंभ मेला तैयारी के दृष्टिगत समीक्षा बैठक आयोजित

प्रयागराज। अपर पुलिस महानिदेशक लॉजिस्टिक्स लखनऊ उत्तर प्रदेश राजकुमार द्वारा बृहस्पतिवार को पुलिस लाइन प्रयागराज में कुंभ मेला के तैयारी के दृष्टिगत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। समीक्षा के उपरांत परिवहन शाखा, घुड़सवार पुलिस, शस्त्रागार एवं 112 का निरीक्षण किया गया एवं वाहनों के रखरखाव, वाहनों में पेट्रोल कार्ड से ही पेट्रोल/डीजल भरने, गाड़ियों पर कुंभ लोगो लगवाने, घोड़ों की देखभाल हेतु दिशा निर्देश दिए गया तथा शस्त्रों के रखरखाव एवं समय-समय पर राजपत्रित अधिकारियों द्वारा निरीक्षण करने डायल 112 की गाड़ियों का रूट चार्ट निर्धारण, रिस्पांस टाइम कम करने एवं अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज ज़ोन, पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज रेंज, पुलिस आयुक्त  प्रयागराज, डीसीपी नगर अभिषेक भारती ,एसएसपी कुंभ मेला एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment