प्रयागराज । पुलिस लाइन्स के सभागार पुलिस पेंशनर्स की बैठक आयोजित की गई जिसमें पेंशनर्स ने अपनी समस्याओं को अपर पुलिस आयुक्त के सामने रखा। पुलिस विभाग से सेवा निवृत्त हुए कान्स.,सब इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर उपाधीक्षक आदि को सेवा निवृत्ति के उपरांत किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो उसके निवारण के लिए प्रत्येक तिमाही यह बैठक आयोजित की जाती है जिसमें पुलिस के आला अधिकारी उपस्थित रहकर उनकी हर तरह की समस्याओं को सुनते है और उसपर प्रभावी कार्यवाही भी करते है।यह अपने आप में बहुत अच्छा एवं सराहनीय कार्य है। पुलिस लाइन्स स्थित सभागार में अपर पुलिस आयुक्त एन. कोलांचि,पुलिस उपायुक्त गंगा नगर अभिषेक भारती उपयुक्त यमुनानगर,श्रद्धा नरेंद्र पांडे सहित सेवा निवृत आईजी के.पी.सिंह, सेवा निवृत्त पुलिस अधीक्षक ए.के.पांडे , ए.के.निगम मंचासीन रहे जिनका स्वागत पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर किया गया। पेंशनर्स की अधिकतर समस्याएं उनके इलाज पर खर्च की गई धनराशि के दावा प्रपत्रों के शीघ्र निस्तारण से सम्बंधित होती है। कुछ समस्या उनके निवास स्थान पर हो रही समस्याओं की होती है जिनके निराकरण हेतु सम्बन्धित थाना प्रभारी को निर्देशित किया जाता है। जहा तक मेडिकल रिम्बर्समेंट की बात है तो पुलिस अधिकारियों ने तत्काल संबंधित लिपिक को बुलाकर वर्तमान प्रगति देखी तथा क्यो लंबित है कहा लंबित है इसकी जानकारी लेकर उसके तुरंत निस्तारण के लिए आश्वासन दिया।अपर पुलिस आयुक्त प्रयागराज एन.कोलांची ने सभी पेंशनर्स से कहा कि वे बारी बारी से अपनी समस्याओं को उनके सामने अपना परिचय देते हुए रखे।पुलिस आईजी के पद से रिटायर हुए के.पी.सिंह ने शुरुआत करते हुए कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि आपने अपनी समस्याओं से अवगत कराए जाने के लिए रखी गयी इस बैठक में मुझे आमंत्रित किया।पुलिस पेंशनर्स कल्याण संस्थान के अध्यक्ष ने अनुरोध किया कि जिन लोगो की फाइल जिस स्तर पर लंबित है उन्हें शीघ्र निस्तारित करने की व्यवस्था की जाय। सेवा निवृत्त विजलेंस इंस्पेक्टर राम निहोर मिश्र के द्वारा एक गीत भी प्रस्तुत किये जाने पर अपर पुलिस आयुक्त ने बड़ी सराहना किया।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...