कब्जे से 02 अवैध देशी तमंचा, 08 कारतूस, 02 खोखा कारतूस तथा 01 मोटर साइकिल व 01 ट्रक बरामद*
नवाबगंज/प्रयागराज । थाना नवाबगंज, सोरांव व SOG गंगानगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्त 1. मसीद खाँ पुत्र जुमई निवासी कुल्हीपुर थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़ 2. मो0 दिलशाद पुत्र अब्दुल मजीद निवासी मरखामई थाना मऊआइमा कमिश्नरेट प्रयागराज को दिनांक-22.04.2024 को थाना नवाबगंज क्षेत्रान्तर्गत श्रृंग्वेरपुर के पास से 02 अवैध देशी तमंचा, 08 कारतूस, 02 खोखा कारतूस तथा 01 मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त मो0 दिलशाद उपरोक्त की निशांदेही पर बिना नंबर प्लेट की 01 ट्रक बरामद की गयी । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना नवाबगंज पर मु0अ0सं0-128/2024 धारा-307/411 भा0द0सं0 व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी । उल्लेखनीय है कि थाना नवाबगंज, सोरांव व SOG गंगानगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा श्रृंग्वेरपुर के पास संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, तभी मोटरसाइकिल सवार 02 अभियुक्त चेकिंग कर रही पुलिस टीम को देखकर मोटरसाइकिल से भागने लगे जिस पर उपरोक्त संयुक्त पुलिस टीम द्वारा उनका पीछा करने पर अभियुक्तों द्वारा पुलिस बल पर फायरिंग की गयी तत्पश्चात पुलिस बल द्वारा अपने आत्मरक्षार्थ फायरिंग मे मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त मसीद खाँ उपरोक्त के पैर में गोली लगी । उपरोक्त अभियुक्तों से पूछताछ करने पर पता चला कि उनके द्वारा हॉइवे पर लूट, चोरी आदि की घटनाएं विगत कई महीनों से कारित की जा रही थी ।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
1. मसीद खाँ पुत्र जुमई निवासी कुल्हीपुर थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़, उम्र करीब 43 वर्ष ।
2. मो0 दिलशाद पुत्र अब्दुल मजीद निवासी मरखामई थाना मऊआइमा कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 37 वर्ष ।
*पंजीकृत अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0-128/2024 धारा-307/411 भा0द0सं0 व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*अभियुक्त मसीद खाँ उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0सं0-203/20 धारा-4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम थाना मऊआइमा कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. मु0अ0सं0-888/20 धारा-379/411/419/420/467/468/ 471 भा0द0सं0 थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ ।
3. मु0अ0सं0-583/20 धारा-419/420/467/468/471 भा0द0सं0 थाना मऊआइमा कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. मु0अ0सं0-116/21 धारा-411/419/420/467/468/471 भा0द0सं0 थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ ।
5. मु0अ0सं0-306/21 धारा-365/395/412/419/420/467/ 468/471 भा0द0सं0 थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज ।
6. मु0अ0सं0-15/22 धारा- 120(बी)/395/412/419/420 भा0द0सं0 थाना मंडियाहू जनपद जौनपुर ।
7. मु0अ0सं0-28/22 धारा-307 भा0द0सं0 थाना मंडियाहू जनपद जौनपुर ।
8. मु0अ0सं0-32/22 धारा-41/411/414 भा0द0सं0 थाना मंडियाहू जनपद जौनपुर ।
9. मु0अ0सं0-190/22 धारा-3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम थाना मंडियाहू जनपद जौनपुर ।
10. मु0अ0सं0-235/22 धारा-342/395/412/419/420 भा0द0सं0 थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
11. मु0अ0सं0-230/22 धारा-2/3 उ0प्र0 गिरोह बन्द समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज ।
12. मु0अ0सं0-404/23 धारा-395/397/412/342 भा0द0सं0 थाना बड़ागांव कमिश्नरेट वाराणसी ।
13. मु0अ0सं0-128/2024 धारा-307/411 भा0द0सं0 व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*अभियुक्त मो0 दिलशाद उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0सं0-220/20 धारा-4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. मु0अ0सं0-306/21 धारा-365/395/412/419/420/467/ 468/471 भा0द0सं0 थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. मु0अ0सं0-644/21 धारा-323/394/504/506 भा0द0सं0 व 3(2)5,3(2)5ए एस0सी0/एस0टी0 एक्ट थाना मऊआइमा कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. मु0अ0सं0-15/22 धारा-120(बी)/395/412/419/420 भा0द0सं0 थाना मंडियाहू जनपद जौनपुर ।
5. मु0अ0सं0-28/22 धारा-307 भा0द0सं0 थाना मंडियाहू जनपद जौनपुर ।
6. मु0अ0सं0-32/22 धारा-41/411/414 भा0द0सं0 थाना मंडियाहू जनपद जौनपुर ।
7. मु0अ0सं0-190/22 धारा-3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम थाना मंडियाहू जनपद जौनपुर ।
8. मु0अ0सं0-404/23 धारा-395/397/412/342 भा0द0सं0 थाना बड़ागांव कमिश्नरेट वाराणसी ।
9. मु0अ0सं0-128/2024 धारा-307/411 भा0द0सं0 व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*बरामदगी का विवरण-*
* 01 अवैध देशी तमंचा .32 बोर, 01 खोखा कारतूस .32 बोर व 04 कारतूस .32 बोर । (अभियुक्त मसीद खाँ उपरोक्त के कब्जे से)
* 01 अवैध देशी तमंचा .315 बोर, 01 खोखा कारतूस .315 बोर व 04 कारतूस .315 बोर । (अभियुक्त मो0 दिलशाद उपरोक्त के कब्जे से)
* 01 पैशन प्रो मोटर साइकिल ।
* 01 ट्रक (अभियुक्त मो0 दिलशाद उपरोक्त की निशांदेही पर)
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
1. प्र0नि0 धर्मेन्द्र कुमार दुबे, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. प्र0नि0 सतीश सिंह, थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. उ0नि0 जयप्रकाश सिंह, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. उ0नि0 माशूक अली, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
5. उ0नि0 हेमेन्द्र प्रताप सिंह, प्रभारी SOG गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
6. प्रशि0उ0नि0 मनीष कुमार पाण्डेय, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
7. हे0का0 सिद्धार्थ शंकर राय, SOG गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
8. हे0का0 आनन्द बहादुर, SOG गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
9. हे0का0 देवेन्द्र प्रताप सिंह, SOG गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
10. हे0का0 अनुग्रह कुमार वर्मा, SOG गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
11. हे0का0 रविन्द्र यादव, SOG गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
12. का0 पीयूष पंकज चौहान, SOG गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
13. का0 समीर प्रताप सिंह, SOG गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
14. का0 मंजीत, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
15. का0 करन, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
16. का0 उमेश यादव, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
17. का0 गोविन्द सेन, थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
18. का0 ऋषि कपूर, थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।