फतेहपुर ।
उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा चलाये जा रहे यातायात महाभियान के तत्वाधान में एन0एस0एस0 यूनिट टी0वाई0एस0 फतेहपुर के सहयोग से आर0एस0 ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट उ0प्र0 फतेहपुर पुलिस एवं एसीसीआई फतेहपुर शाखा द्वारा आयोजित *”यातायात माह नवंबर-2021″* का ठा0 युगराज सिंह महाविद्यालय में मुख्य अतिथि डॉ0 राकेश सिंह(आईपीएस), पुलिस महानिरीक्षक, प्रयागराज परिक्षेत्र प्रयागराज उ0प्र0, विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से *”वृहद जन-जागरूकता संगोष्ठी एवं रैली”* का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया । विद्यालय की छात्राओ रुचि पटेल, गायत्री, काजल त्रिपाठी द्वारा सरस्वती वंदना एवं निधि सैनी व सिनेमा द्वारा स्वागत गीत गाया गया ।
मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक, प्रयागराज परिक्षेत्र प्रयागराज उ0प्र0, उपस्थित छात्राओ से कहा कि जनपद में जनपद में लगातार साइबर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । मिशन शक्ति, यातायात जागरूकता, साइबर जागरूकता अभियान चल रहा है आप लोग खुद जागरूक हो और दूसरों को भी जागरूक करें जिससे किसी भी दुर्घटना का शिकार होने से बच सके और दूसरों को बचाने में मदद कर सके । उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन न करने से दुर्घटना में प्रतिदिन न जाने कितने लोगों की मृत्यु व अपंग हो जाते है, दुर्घटना में कोई अपने पिता/पति/भाई व रिस्तेदार को खो देते है । छात्राएं स्कूल/कालेज या कही घूमने जाए और कोई घटना हो तो अपने अभिभावक को अवश्य बताये । मिशन शक्ति अभियान मुख्यमंत्री जी की सर्वोच्च प्राथमिकता में है, महिलाएं खुद जागरूक हो और दूसरों को भी अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करें । उन्होंने कहा कि साइबर जागरूकता अभियान चल रहा है आप लोग फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप आदि सोसल साइटों से सावधान रहें यदि किसी प्रकार की समस्या हो तो तत्काल साइबर थाने में सूचना दे । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा एवं महिला उत्पीड़न की घटनाओ को तीव्र गति के साथ रोकने के लिए वीमेन पावर लाइन 1090 एवं मुख्यमंत्री जी द्वारा एंटीरोमियो स्क्वायड का गठन किया गया जिसके सकारात्मक परिणाम आये है और महिला अपराध में तेजी के साथ कमी आयी है ।
मोटरवाहन रैली को मुख्य अतिथि द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जो वाहन पूरे जनपद में यातायात एवं मिशन शक्ति के सम्वन्ध में प्रचार प्रसार करेंगे, इस क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा पैदल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से कहा कि आज झण्डा दिवस है। उन्होंने कहा कि महिलाएं चुप्पी तोड़े, खुलकर बोले । उन्होंने कहा कि महिलाएं को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर हेल्पलाइन नम्बर वूमेन पॉवर-1090, महिला हेल्प लाइन-181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076, चाईल्ड लाइन- 1098, पुलिस आपातकाल-112, एम्बुलेंस-108, स्वास्थ्य एम्बुलेंस-102 पर काल करें । उन्होंने कहा कि बिना हेलमेट व सीट बेल्ट के वाहन न चलाये और न ही तेज गति से वाहन चलाये । उन्होंने कहा कि यातायात जागरूकता अभियान में युवाओं का दायित्व है कि आप लोग जागरूक होकर दुसरो को भी जागरूक करें और यातायात नियमों का पालन करें । उन्होंने कहा कि बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन कतई न चलाये । आप लोग जागरूक बने और सशक्त बने ।
इस मौके पर एंटीरोमियो/मिशन शक्ति में 60 महिला आरक्षियों द्वारा सराहनीय कार्य करने पर अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । यातायात की बेहतर व्यवस्था हेतु मुख्य आरक्षी चन्द्रपाल सिंह, टीसीआई हरेन्द्र सिंह व धर्मेन्द्र कुमार को अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
विद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता में ग्रुप(A) शिवांगी, मोनिका, ग्रुप(B) रीफा रेयाज, फरनाज, ग्रुप(C) गायत्री, ओमांशि, ग्रुप(D) निधि सैनी, रोली साहू एवं ग्रुप(E) शालू पटेल, प्रिया को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, एआरटीओ सुरेश चंद्र यादव, एसीसीआई के स्टेट हेड लवलेश कुमार, ला कालेज के प्राचार्य डॉ0 रोहित प्रकाश सिंह, डॉ0 रविकृष्ण त्रिपाठी, श्रीमती विजय लक्ष्मी सहित छात्राएं उपस्थित रहे ।