पुलिस महानिदेशक अग्निशमन तथा आपात सेवा की अध्यक्षता में फायर सेफ्टी और फायर प्रीवेंशन पर कार्यशाला आयोजित की गई

प्रयागराज.आज दिनांक 9.12. 2023 को फायर स्टेशन कोरावं जनपद प्रयागराज पर 12:00 बजे पुलिस महानिदेशक अग्निशमन तथा आपात सेवा की अध्यक्षता में फायर सेफ्टी और फायर प्रीवेंशन पर कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें तहसील कोराव और तहसील मेजा के ब्लॉकों के अग्नि सचेतक (फायर वालंटियर) ने प्रतिभाग किया, इसके अतिरिक्त क्षेत्र के व्यावसायिक बंधु , चिकित्सक, औद्योगिक बंधु एवं क्षेत्र के संभ्रांत लोगों ने भाग लिया कार्यशाला में कोराव विधायक श्री राजमणि कोल , पुलिस उपायुक्त यमुनानगर श्री अनुभव त्यागी ,सारथी फाउंडेशन के निदेशक श्री रौनक गुप्ता एवं प्रिम रोज़ फाउंडेशन के प्रबंधक श्री फरहान आलम द्वारा कार्यशाला का संचालन किया गया।मुख्य अग्निशमन अधिकारी कमिश्नरेट प्रयागराज द्वारा अग्नि सुरक्षा के बारे में उचित सुझाव दिया गया और डेमो कराया गया , अंत में पुलिस महानिदेशक अग्निशमन तथा आपात सेवा उत्तर प्रदेश लखनऊ श्री अविनाश चंद्र द्वारा तहसील कोरावं के 11 अग्नि सचेतकों और तहसील मेजा के 11 अग्नि सचेतकों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया और अग्नि सचेतकों से जन संवाद किया और अग्नि सुरक्षा के बारे में आवश्यक सुझाव दिए और प्रदेश की अग्नि घटनाओं पर प्रकाश डालें और बताया कि भवन में सुरक्षित निकास बनाए जाएं भवन का इलेक्ट्रिक सेफ्टी ऑडिट करायें और अपने संस्थान में अग्नि सामान सुरक्षा व्यवस्था सदैव कार्यशील दशा में रखें। अग्नि सुरक्षा का डेमो प्रभारी कोरावं श्री राजेश सिंह, मेजा से श्री सिया शरण सिंह, फायर स्टेशन सिविल लाइन से श्री राम शिरोमणि मिश्र, श्री अमरनाथ तिवारी, शिव मूरत सिंह यादव,मुस्ताक अली, इंद्रजीत यादव द्वारा किया गया इस खबर की सुचना प्रयागराज के जर्नलिस्ट गुफरान द्वारा दिया गया है.

Related posts

Leave a Comment