पुलिस बल के साथ प्रशिक्षण शिविर में व्यवहारिक कौशल का संवाद किया गया- आदित्य कुमार शुक्ल

 प्रयागराज । रिजर्व पुलिस लाइन माघ मेला के मानसरोवर सभागार में आयोजित पुलिस प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक माघ मेला आदित्य कुमार शुक्ल द्वारा माघ मेला के महत्त्व एवं मेले की भौगोलिक स्थिति से भिज्ञ कराया गया। पुलिस अधीक्षक  द्वारा माघ मेला में उपस्थित कर्मचारियों को अवगत कराया गया कि माघ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं /स्नानार्थियों एवं कल्पवासियों का मेला क्षेत्र में सुगम आवागमन हो सके।  कल्पवासी माघ मेला में सुरक्षित प्रवास कर सकें एवं सभी सुरक्षित स्नान कर अपने गंतव्य को वापस हो सके। पुलिस कर्मियों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक माघ मेला द्वारा बताया गया की माघ मेला क्षेत्र में पुलिस बल का श्रद्धालुओं के प्रति आचरण एवं व्यवहार उत्कृष्ट कोटि का हो।
     इसी क्रम में प्रशिक्षण शिविर में क्रमश: अन्य सत्र में अपर पुलिस अधीक्षक माघ मेला निवेश कटियार  द्वारा माघ मेला का सामान्य परिचय वह ड्यूटी हेतु आचरण एवं व्यवहार तथा अग्निशमन अधिकारी उमेश गौतम द्वारा मेला क्षेत्र में अग्निशमन पुलिस की कार्य योजना व सुरक्षा का उपाय तथा प्रभारी जल पुलिस कड़ेदीन यादव द्वारा जल यातायात एवं जीवन रक्षा के संबंध में प्रशिक्षित किया गया।

Related posts

Leave a Comment