पुलिस की मौजूदगी में राजस्व टीम ने खुलवाया पुराना रास्ता

 कोरांव/प्रयागराज ।
तहसील क्षेत्र कोरांव अंतर्गत पड़रिया गांव में वर्ष भर से बाधित पुराना रास्ता आखिरकार मंगलवार को उभयपक्ष की रजामंदी से खोल दिया गया। इस दौरान स्थानीय राजस्व टीम सहित भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा। बता दें कि पड़रिया गांव में दशकों पुराना आम रास्ता है। जिस पर बस्ती के लोगों का आवागमन होता है। सच तो यह है कि इस बस्ती के लोगों को मुख्य सड़क पर आने के लिए यही एकमात्र रास्ता भी है। कुछ महीने पूर्व पड़रिया के ही रहने वाले रामदेव यादव ने जब उक्त रास्ते को अपनी पुश्तैनी आबादी बताते हुए अवरुद्ध कर दिया तो बस्ती के लोगों में खलबली मच गई। लवलेश्वर नाथ कुशवाहा आदि ग्रामीणों ने रास्ता खुलवाने के लिए संपूर्ण समाधान दिवस सहित सक्षम अधिकारियों के यहां गुहार लगाई। ग्राम प्रधान रामानुज यादव ने भी ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए रास्ता खुलवाने के लिए  प्रयास करना शुरू कर दिया। इसके पूर्व भी प्रकरण का निस्तारण करने के लिए राजस्व टीम द्वारा स्थल की पैमाइश की जा चुकी थी। किंतु रामदेव यादव द्वारा प्रकरण को दीवानी न्यायालय में ले जाने के कारण बात बन नहीं पा रही थी। अंततः मंगलवार को दोपहर बाद 3 बजे के करीब उपजिलाधिकारी आकांक्षा सिंह, तहसीलदार विनय बरनवाल, नायब तहसीलदार राम मूरत आदि अधिकारियों ने उभयपक्ष को बुलाकर सहमति बनाई, जिससे रास्ता खुलवाने को दोनों पक्ष तैयार हो गए। अंततः सायं 4 बजे के करीब कोरांव, मांडा और खीरी तीन थानों के पुलिस बल और स्थानीय राजस्व टीम की मौजूदगी में जेसीबी बुलाकर मार्ग में रखे पत्थरों को हटाकर रास्ता खुलवा दिया गया। रास्ता खुलने से ग्रामीणों में खुशी देखी गई।

Related posts

Leave a Comment