लालगोपालगंज । विधान सभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने कस्बा भर में अलग-अलग स्थानों पर फ्लैग मार्च किया। चुनाव के दौरान अशांति फैलाने वालों और आदर्श आचार संहिता का पालन न करने वालों पर कार्यवाही की चेतावनी दिया है इस दौरान पुलिस ने आम जनता को भी विश्वास दिलाया कि शांतिपूर्ण मतदान और आम लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस तैयार है नवाबगंज थाना अध्यक्ष राकेश कुमार राय तथा चौकी प्रभारी मुन्ना सिंह कुशवाहा भारी पुलिस बल व अर्धसैनिक बलों के साथ स्थानीय पुलिस चौकी परिसर से जेठवारा रोड मुख्य हनुमान चौराहा से खानजहाँनपुर होते हुए इब्राहिमपुर
समेत कस्बा भर में भारी पुलिस बल तथा आरएएफ के जवानों के साथ फ्लैग मार्च कर वोटिंग बूथ का निरक्षण किया फ्लैग मार्च के दौरान अर्धसैनिक बल के साथ थानाध्यक्ष नवाबगंज राकेश कुमार राय स्थानीय चौकी प्रभारी मुन्ना सिंह कुशवाहा आदि रहे।