पुलिस उप-महानिरीक्षक नें सभी थाना प्रभारियों के साथ गोष्ठी संपन्न

प्रयागराज ।   माघ मेला-2024 के प्रथम मुख्य स्नान पर्व मकर संक्रांति व कल्पवासियों के आगमन के दृष्टिगत मेला पुलिस द्वारा अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा हेतु  दिनांक 10:01:2024 को रिजर्व पुलिस लाइंस माघ मेला प्रयागराज के मानसरोवर सभागार में पुलिस उप महानिरीक्षक डॉ राजीव नारायण मिश्र की अध्यक्षता में समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई। इस अवसर पर मेला अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर मेला में नियुक्त समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी व शाखा प्रभारियों से उनके द्वारा की गई तैयारियों तथा व्यवस्थापन के कार्यों की समीक्षा करते हुए वार्ता की गई। मेला के व्यवस्थापन के शेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने हेतु सर्व-संबंधित को आदेशित/निर्देशित किया गया। माघ मेला 2024 को दृष्टिगत रखते हुए समस्त थाना प्रभारियों को मेला में ड्यूटी के दौरान सभी पुलिस कर्मियों के द्वारा मेला ड्यूटी गाइडलाइन का कड़ाई से पालन किये व कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इस अवसर पर नोडल पुलिस अधिकारी माघ मेला श्रद्धा नरेंद्र पांडे IPS, यातायात पुलिस उपायुक्त माघ मेला आशुतोष द्विवेदी व मेला में नियुक्त समस्त राजपत्रित अधिकारीगण, थाना प्रभारी, शाखा प्रभारी एवं चौकी प्रभारी व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment