पुरानी रंजिश को लेकर युवक ने महिला को पीटा

प्रयागराज ! करनाईपुर,स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम सभा बधोला निवासिनीय कल्पना बिन्द पत्नी राकेश कुमार जोकि बुधवार की सुबह अपने घर के सामने बैठी हुई थी। तभी उसके पड़ोस का रहने वाला मिठाई लाल पुत्र प्रेमचंद आया और पुरानी रंजिश को लेकर गाली गुप्ता देते हुए लात घुसा से महिला को पीटने लगा। जिससे महिला ने शोर मचाया। तो उसके पास पड़ोस के लोग दौड कर आए। तो मौका देख कर युवक भाग निकला। इस मारपीट मे महिला को गंभीर चोटे आई। जिसकी लिखित तहरीर महिला ने बहरिया थाने में दी। तहरीर मिलते ही थाना प्रभारी केशव वर्मा ने विधिक कार्यवाही करते हुए। महिला को सीएचसी मैलहा प्राथमिक उपचार हेतु भेज दिया।

Related posts

Leave a Comment