प्रयागराज में शिक्षक MLC के लिए चुनाव लड़ रहे उपेंद्र वर्मा बोले- 7 मुद्दों पर लड़ रहे चुनाव
प्रयागराज। शिक्षक एमएलसी चुनाव 30 जनवरी को होने जा रहा है। इसके लिए प्रत्याशी भी प्रचार प्रसार में जुटे हैं। चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे प्रत्याशी विभिन्न एजेंडों पर फोकस करते हुए घोषणाएं कर रहे हैं। इसी तरह इलाहाबाद-झांसी खंड शिक्षक निर्वाचन से उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के प्रत्याशी उपेंद्र कुमार वर्मा ने घोषणा की है कि वह सात मुद्दों पर चुनाव मैदान में हैं। पुरानी पेंशन बहाल होने तक संघर्ष जारी रहेगा, साथ ही जब तक सभी शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन बहाली नहीं लागू हो जाती है तब तक वह एमएलसी का पेंशन नहीं लेंगे। प्रांतीय संरक्षक डॉ. हरिप्रकाश यादव ने कहा कि एक तरफ रिटायर शिक्षक चुनाव लड़ रहे हैं दूसरी तरफ राजनीतिक दल। वर्तमान शिक्षक जब एमएलसी बनेगा तो वह शिक्षकों का दर्द भी समझेगा।
यह हैं सात मुद्दे:
सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों का प्रांतीयकरण।
माध्यमिक शिक्षा विभाग के सभी कार्यलयाें में सिटीजन चार्टर लागू कराना एवं प्रभावी क्रियान्वयन।
वित्तविहीन विद्यालयों को ग्रांट इन एड प्रदान करना।
दोनों तरफ से एनओसी रहित ऑनलाइन स्थानांतरण कराना।
प्रधानाचार्यों का चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर करना।
चयन वेतनमान प्राप्त करने वाले सहायक अध्यापकों को सहाय प्रवक्ता पदनाम दिलाना।
कैशलेस चिकित्सा सुविधा इत्यादि सुविधाएं दिलाना।