भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत गुरुवार से होने जा रही है। इस सीरीज में दोनों टीमों के कुछ खिलाड़ियों के बीच दिलचस्प टक्कर देखने को मिल सकती है। इनमें नाथन लियोन बनाम भारतीय बल्लेबाज और रविचंद्रन अश्विन बनाम ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मुख्य है। लियोन की टक्कर मुख्यतौर पर भारत के दो बल्लेबाजों से होगी। इनमें विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा शामिल हैं।भारत में स्पिनर की भूमिका अहम होगी। ऐसे में लियोन ऑस्ट्रेलिया के एक्स-फैक्टर साबित हो सकते हैं। वह काफी अनुभवी हैं और कोहली-पुजारा को कई बार परेशान कर चुके हैं। लियोन का भारत में प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। वह अब तक यहां सात टेस्ट में 30.58 की औसत से 34 विकेट ले चुके हैं। 2012-13 में भारत के पहले दौरे के बाद से उनकी औसत में काफी सुधार आया है। 2021-13 में तीन टेस्ट में उनकी गेंदबाजी औसत 37.33 थी, जो कि 2016-17 में 25.26 हो गई। इसके अलावा इकोनॉमी रेट भी 4.4 (2012-13) से 2.88 पहुंच गया।साथ ही वह अपनी ऑफ स्पिन से पुजारा और कोहली को भी परेशान करने में कामयाब रहे हैं। लियोन ने पुजारा को भारत में टेस्ट में पांच बार आउट किया है। इस दौरान उनका प्रति विकेट औसत 35.2 का रहा है। वहीं, कोहली के खिलाफ यह आंकड़े और भी बेहतर हैं। कोहली को लियोन ने चार बार आउट किया है, इस दौरान प्रति विकेट औसत 23.25 का रहा है। यानी औसतन 23.25 रन पर लियोन भारत में कोहली को आउट करते हैं। इतना ही लियोन एशिया के बाहर के स्पिनरों में एशिया में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर हैं। लियोन के नाम एशिया में 24 मैचों में 118 विकेट हैं। इस मामले में उनसे आगे सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर शेन वॉर्न हैं। वॉर्न के नाम 127 विकेट हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम को टेस्ट सीरीज से पहले बड़ा झटका लगा जब जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क चोटिल हो गए। हालांकि, कप्तान पैट कमिंस की मौजूदगी से ऑस्ट्रेलिया को जरूर राहत मिली होगी। कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया में तो पुजारा को काफी परेशान किया है और 16.85 की औसत से सात बार पवेलियन भेजा है। वहीं, हेजलवुड ने पांच बार पुजारा को आउट किया है।
हालांकि, भारत में कमिंस और हेजलवुड मिलकर भी पुजारा को सिर्फ एक बार आउट कर पाए हैं। इस दौरान दोनों ने 152 रन लुटाए हैं। ऐसे में पुजारा इस बार भी कमिंस पर भारी पड़ सकते हैं। वहीं, कोहली की कहानी कुछ दूसरी है। उनका प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ज्यादा बेहतर है। पिछली बार 2017 में जब ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर आई थी तो कोहली ने पांच पारियों में 9.20 की औसत से 46 रन बनाए थे।