लालापुर। क्षेत्र के माँ शिवकुमारी शुक्ला इण्टर कालेज के छात्रों ने एक बार फिर यूपी बोर्ड परीक्षा में क्षेत्र में परचम लहराकर तरहार क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
विद्यालय के कक्षा 10 (हाईस्कूल) व 12 (इण्टरमीडिएट) के विद्यार्थी यूपी बोर्ड परीक्षा में विगत वर्षों की तरह एक बार फिर अपना परचम लहराकर क्षेत्र में नए कीर्तिमान गढ़ने में कामयाब हुए। विद्यालय के बच्चों ने अधिक प्रतिशत में रिजल्ट लाकर विद्यालय के साथ साथ अपने मां बाप का भी नाम ऊँचा किया।
कक्षा 10 के आदर्श गुप्ता ने 543 अंक प्राप्त कर लगभग 91 प्रतिशत अंकों के साथ टाप किया तो लवली यादव 89 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही, आस्था पाठक और जया द्विवेदी ने 88.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रुप से तीसरा स्थान अर्जित किया। अंशिका जायसवाल 88 प्रतिशत से ज्यादा अंकों के साथ चौथे स्थान पर रही, वहीं नितिन चौधरी 88 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पांचवें स्थान पर और अनीका सिंह 86 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर छठवें स्थान पर और विश्वास यादव 86 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सातवें स्थान पर एवं शिवांश मिश्रा और अभिषेक कुमार ने 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर संयुक्त रुप से आठवें स्थान पर व काजल तिवारी ने 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर नौवां स्थान एवं अभय उपाध्याय ने लगभग 85 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दसवां स्थान प्राप्त कर टॉप टेन में जगह बनाई।
कक्षा 12 के छात्र चन्द्रकेश कुमार ने 403 अंक प्राप्त कर लगभग 81 प्रतिशत अंकों के साथ टाप किया तो, सतीश यादव 79 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे और राममोहन पाण्डेय ने 77 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान अर्जित किया। रोशनी 77 प्रतिशत अंकों के साथ चौथे स्थान पर रही,वहीं मोहम्मद आरिफ और जीवन लाल ने लगभग 77 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रुप से पांचवें स्थान पर और आस्था द्विवेदी 77 प्रतिशत अंक प्राप्त कर छठवें स्थान पर और अजय कुमार 76 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर सातवें स्थान पर एवं कोमल तिवारी और नागेंद्र कुमार ने 76 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रुप से आठवें स्थान पर व सरस पाण्डेय एवं हर्ष विश्वकर्मा ने लगभग 76 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नौवां स्थान, नितीश सिंह ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर दसवां स्थान प्राप्त कर टॉप टेन में जगह बनाई।
इनके साथ ही कालेज के अन्य सभी छात्र/छात्राओं ने न ही अपना व अपने माता – पिता का शीश ऊंचा किया है अपितु अपने विद्यालय,गाँव एवं परिवार का भी सिर गर्व से ऊंचा किया है।
विद्यालय के प्रबन्धक लाला शुक्ला (एडवोकेट) ने विद्यालय के छात्र छात्राओं व अभिभावकों सहित प्रधानाचार्य, प्रभारी सहित सभी अध्यापकों की भूरि भूरि प्रशंसा की व सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा भविष्य में भी विद्यालय प्रबन्धन आपकी सेवा में सदैव पूर्ण निष्ठा से तत्पर रहेगा।