पीड़िता ने लगाई एसपी से इंसाफ की गुहार

 प्रतापगढ़। पीडिता के दरवाजे पर जबरिया दीवार का निर्माण कर छप्पर रखे जाने को लेकर एसपी से इंसाफ की गुहार की गई है। उदयपुर थाना के पूरे दासी परानीपुर के संजय कोरी की पत्नी संतोष देवी ने एसपी को दिये गये शिकायती पत्र मे कहा है कि बीती इक्कीस जनवरी को गांव के विपक्षियो ने उसके दरवाजे पर जबरिया दीवार खडी कर ली। शिकायत करने के बावजूद आरोपियो के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई नही की। इसके बाद पीडिता ने डीएम को शिकायती पत्र दिया तब पुलिस ने छप्पर हटवाया। इसके बाद आरोपियो ने तेरह फरवरी की रात करीब बारह बजे पीडिता के घर के अंदर घुसकर घरेलू सामान तथा जेवरात आदि उठा ले गये। विरोध करने पर आरोपियो ने पीडिता को जानलेवा धमकी दी। 

Related posts

Leave a Comment