पीस कमेटी में उठा कालोनी के चार सौ लोगों की बिजली का मुद्दा

तीन दिन पूर्व विभागीय अधिकारियों ने काट दिया था कनेक्शन
लालगोपालगंज/ प्रयागराज । होली और शबेबारत पर्व के मद्देनजर स्थानीय कस्बा के पुलिस चौकी प्रांगण में शांति कमेटी की बैठक आयोजित की गई बैठक में नगर पंचायत द्वारा आवंटित कांसीराम आवास कालोनी में चार सौ लोगों की बिजली काटने का मुद्दा छाया रहा। निन्दूरा स्थित होलिका दहन स्थल को लेकर हुई शिकायत की जांच करने एसीपी सोरांव इंस्पेक्टर के साथ मौका मुआयना करने पहुंचे अधिकारियों ने त्योहारों को आपसी भाईचारा और  सौहार्द के साथ मनाने की अपील किया।
प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने दो दिन पूर्व जिलाधिकारी से संपर्क कर विशेष रूप से जनपद में होली पर्व को लेकर आ रही समस्याओ, बिजली आूपर्ति, जलापूर्ति को सुचारू रखने का निर्देश दिया था। आई.एच.एस.डी.पी. योजना के अंतर्गत  निर्मित कांसीराम आवास कालोनी के करीब 296 गरीब असहाय लोगों का प्रतागढ़ के हथिगवां विद्युत उपकेन्द्र के अधिकारियों ने बिजली कनेक्शन काट दिया। कनेक्शन कटने से होली और शबेबारात पर्व पर सैकड़ों परिवार को परेशानी झेलनी पड़ेगी। मामले को लेकर पीस कमेटी बैठक में प्रकरण उठा तो एसडीएम सोरांव डा. कंचन सिंह ने निस्तारण के लिए रूचि नहीं दिखाया, अपने अधिनस्थ आने वाले कर्मचारियों को निर्देश देकर वह बैठक छोड़कर चली गई। समस्या का निस्तारण न होने से कमेटी के सदस्यों में नाराजगी देखने को मिली। वहीं निन्दूरा स्थित होलिका दहन स्थल को लेकर भाजपा नेता रामसुमेर निर्मल ने जिलाधिकारी से शिकायत किया था। मामले में एसीपी सोरांव चिराग जैन, इंस्पेक्टर अनूप सिंह हमराहियों के साथ मौका मुआयना किया। बताया गया कि प्रकरण जिला न्यायालय में विचाराधीन है। अधिकारियों ने कहा कि त्योहर
 को परंपरा और आपसी भाईचारा के साथ मनाएं। किसी प्रकार की गड़बड़ी होने पर कार्रवाई की जाएगी संचालन चौकी प्रभारी हर्षवीर सिंह ने किया  बैठक में पूर्व चेयरमैन प्रदीप केसरवानी, रामू मौर्य, दानिश फारूकी,ननके मोदनवाल ,  राकेश केसरवानी, राहुल केसरवानी, रामकैलाश यादव, मो. आजाद, दिनेश जायसवाल, लेखपाल यतेन्द्र तिवारी, लिपिक कृष्ण कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
तीन दिन के भीतर दो अज्ञात लाश मिलने से फैली सनसनी
बुधवार को श्रृंगवेरपुर और शुक्रवार को मंसूराबाद चौकी अंतर्गत मिली लाश
लालगोपालगंज /प्रयागराज। तीन दिनों में एक के बाद एक दो लाश मिलने से इलाके में हड़कंप का माहौल है। पुलिस प्रशासन अभी तक एक शव की शिनाख्त नहीं कर पाया था, कि दूसरी लाश मंसूराबाद बाइपास पर एक नाले में पाई गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
    नवाबगंज थाना क्षेत्र के श्रृंगवेरपुर चौकी क्षेत्र मे बुधवार को हंडिया-कोखराज नेशनल हाईवे के सर्विस रोड पर एक 25 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया था। युवक के सिर पर और शरीर के कई हिस्सों पर चोट के निशान पाए गए थे। श्रृंग्वेरपुर पुलिस ने लाश की शिनाख्त कराया, पहचान न होने पर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। चौकी प्रभारी राजेश मिश्र ने बताया कि नेशनल हाईवे के सर्विस रोड के समीप एक गड्ढे से युवक की लाश मिली थी। वहीं शुक्रवार को भी  मंसूराबाद बाईपास पर एक नाले में अधेड़ का शव पानी में उतराता पाया गया।   हाईवे किनारे लाश मिलने की खबर पाकर एसीपी चिराग जैन, इंस्पेक्टर अनूप सिंह हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे थे। पुलिस अधिकारियों ने लाश को पानी से बाहर निकालकर उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया, परन्तु पहचान नहीं हो सकी। अधिकारियों ने शव का अज्ञात मानकर उसका पंचनामा कराने के बाद मर्चरी भेज दिया।

Related posts

Leave a Comment