पीसी श्रीवास्तव बने अपर महाधिवक्ता, दी बधाई

पीसी श्रीवास्तव बने अपर महाधिवक्ता, दी बधाई
हरिश्याम  मानव कल्याण शिक्षा एवं शोध संस्थान सहित अन्य संगठनों ने जताई प्रसन्नता
प्रयागराज। प्रदेश सरकार ने उच्च न्यायालय इलाहाबाद के वरिष्ठ अधिवक्ता पीसी श्रीवास्तव को अपर महाधिवक्ता नियुक्त किया हैं। उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता पीसी
 श्रीवास्तव के अपर महाधिवक्ता बनाए जाने पर उच्च न्यायालय इलाहाबाद के अधिवक्ताओं और प्रमुख सामाजिक संगठनों के लोगों ने आज अलोपीबाग बाग के अमिताभ बच्चन मार्ग स्थित उनके आवास पर जाकर बधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त किया है। कहा कि वरिष्ठ अधिवक्ता उच्च न्यायालय श्री पीसी श्रीवास्तव के अपर महाधिवक्ता बनाए जाने से न्याय को जहां मजबूती मिलेगी वहीं वह समाज और लोगों के हित में कार्य  करेगे। नवनियुक्त अपर महाधिवक्ता पीसी श्रीवास्तव अलोपीबाग स्थित अमिताभ बच्चन मार्ग पर परिवार सहित रहते हैं। इनके पिता स्वर्गीय पीडी श्रीवास्तव थे।  पीसी श्रीवास्तव की शिक्षा-दीक्षा इलाहाबाद विश्वविद्यालय और एलएलबी की शिक्षा अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा से हुई है। वह 1992 से उच्च न्यायालय इलाहाबाद में प्रैक्टिस करते हैं। वरिष्ठ अधिवक्ता पीसी श्रीवास्तव मृदुभाषी, मिलनसार, ईमानदार छवि और लोकप्रिय व्यक्तित्व के धनी है।  पीसी श्रीवास्तव के अपर महाधिवक्ता बनाए जाने पर किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी जी महाराज, उत्तर प्रदेश किन्नर कल्याण बोर्ड की वरिष्ठ सदस्य और किन्नर अखाड़ा की प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि महराज (टीना मा),  किन्नर अखाड़ा प्रयागराज की महामंडलेश्वर स्वामी कल्याणी नंद गिरि (छोटी गुरु), श्री महंत वैष्णवीनंद गिरि,  श्री महंत संजनानंद गिरि, उच्च न्यायालय इलाहाबाद के राज्य विधि अधिकारी अभिषेक कुमार तिवारी, हरिश्याम मानव कल्याण शिक्षा एवं शोध संस्थान की वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती अमिता मिश्रा, सचिव राजीव कुमार मिश्रा, वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती शिखा खन्ना, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के संरक्षक डॉ हरिप्रकाश यादव, उपाध्यक्ष उपेन्द्र वर्मा, सुरेन्द्र सिंह, देवराज सिंह,
, उत्तर प्रदेश वैचारिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष यशवंत कुमार चौधरी, विनोद कुमार सिंह, मुनेंद्र शुक्ला, ऋषभ श्रीवास्तव, प्रशांत श्रीवास्तव, आशीष राय, भूपेंद्र पांडे, आनंद प्रताप सिंह, पवन श्रीवास्तव सहित अन्य प्रमुख लोगों ने बधाई दिया है। सभी ने नवनियुक्त अपर महाधिवक्ता पीसी श्रीवास्तव के स्वस्थ स्वस्थ रहने और दीर्घायु की ईश्वर से कामना किया है जिससे कि उसका लाभ समाज और लोगों को मिल सके।  अपर महाधिवक्ता  पी सी श्रीवास्तव ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Related posts

Leave a Comment