उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने वर्ष 2024 का संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा 27 अक्तूबर और समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) प्रारंभिक परीक्षा 22 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। संशोधित कैलेंडर में 28 जून से 22 दिसंबर तक कुल 12 परीक्षाएं प्रस्तावित हैं।आयोग ने सम्मिलित राज्य कृषि सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2024 की तिथि भी घोषित कर दी है, जो 18 अगस्त को प्रस्तावित है। इस परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 10 मई को पूरी हो चुकी है और अभ्यर्थियों को परीक्षा तिथि घोषित होने का इंतजार था। यह भर्ती चार साल बाद होने जा रही है। इसका पिछला विज्ञापन वर्ष 2020 में जारी किया गया था।
आयोग ने पेपर लीक प्रकरण में निरस्त की गई आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा-2023 की पुनर्परीक्षा के साथ ही मार्च और अप्रैल में स्थगित की गईं पांच परीक्षाओं की नई तिथियां भी जारी कर दीं हैं। चुनाव के बाद आयोग सबसे पहले 28 जून से अपर निजी सचिव परीक्षा-2023 (शॉर्टहैंड/टाइपिंग) कराने जा रहा है। यह परीक्षा तकरीबन 25 दिन चलेगी। आयोग के संशोधित कैलेंडर में पूर्व निर्धारित सभी परीक्षाओं की तिथियों में बदलाव किया गया है।
पूर्व में जारी कैलेंडर की एक परीक्षा को नहीं मिली जगह
आयोग की ओर से पूर्व में जारी कैलेंडर में शामिल एक परीक्षा को संशोधित कैलेंडर में जगह नहीं मिली है। पूर्व में जारी कैलेंडर में 25 अगस्त को उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा (अध्यापक/प्रशिक्षण) सेवा परीक्षा-2023 प्रस्तावित थी। संशोधित कैलेंडर में इस परीक्षा को जगह नहीं मिल सकी है।
नई भर्ती परीक्षाओं के लिए पांच तिथियां आरक्षित
आयोग की ओर से जारी संशोधित कैलेंडर में पांच तिथियां आरक्षित रखी गईं है। 21 जुलाई, छह अगस्त, 10 नवंबर, आठ दिसंबर और 15 दिसंबर की तिथि आरक्षित है। आयोग को कई भर्तियों के लिए रिक्त पदों का अधियाचन मिल चुका है। अगर आयोग किसी नई भर्ती का विज्ञापन जारी करता है तो इन आरक्षित तिथियों में नई भर्ती परीक्षाएं कराई जा सकती हैं।
वर्ष 2024 का संशोधित परीक्षा कैलेंडर
परीक्षा —- तिथि
1. अपर निजी सचिव परीक्षा (एपीएस) परीक्षा- 2023 (शॉर्टहैंड/टाइपिंग) — 28 जून से
2. सहायक नगर नियोजक प्रारंभिक परीक्षा-2023 — 30 जून
3. स्टाफ नर्स एलोपैथी (पुरुष/महिला) मुख्य परीक्षा-2023 — 28 जुलाई
4. सम्मिलित राज्य कृषि सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2024 — 18 अगस्त
5. (1.) चिकित्साधिकारी होम्योपैथिक तथा आवासीय चिकित्साधिकारी स्क्रीनिंग परीक्षा-2023 — 25 अगस्त
(2.) चिकित्साधिकारी होम्योपैथिक स्क्रीनिंग परीक्षा-2023
6. स्टाफ नर्स (यूनानी/आयुर्वेदिक) (पुरुष/महिला) प्रारंभिक परीक्षा-2023 — आठ सितंबर
7. सहायक नगर नियोजक मुख्य परीक्षा-2023 — 15 सितंबर
8. चिकित्साधिकारी यूनानी स्क्रीनिंग परीक्षा-2023 — छह अक्तूबर
9. उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा (अध्यापन) सेवा परीक्षा-2021 (अवशेष परीक्षा) — 20 अक्तूबर
10. सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा-2024 — 27 अक्तूबर
11. वैज्ञानिक अधिकारी स्क्रीनिंग परीक्षा-2023 — 17 नवंबर
12. समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) प्रारंभिक परीक्षा-2023 — 22 दिसंबर