प्रयागराज ! बहरिया , मोतियाबिंद से प्रभावितों की जांच कर ऑपरेशन के लिए चित्रकूट भेजे गए 91 मरीज इलाज करा कर लौट आए हैं।
विश्वास फाउंडेशन द्वारा बीते 1 फरवरी को आयोजित नेत्र परीक्षण शिविर के माध्यम से 91 मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय जानकीकुंड चित्रकूट भेजे गए थे। नेत्र चिकित्सालय में मोतियाबिंद के सफल ऑपरेशन के बाद उन्हें शिविर स्थल हरीराम पट्टी उर्फ कटनई पहुंचाया गया। यहां से मरीज अपने घरों के लिए रवाना हो गए सभी मरीज आंखों में नई रोशनी आने के कारण खुशी से आयोजकों को आशीर्वाद दे रहे थे।
उल्लेखनीय है कि विगत 2 वर्षों से विश्वास फाउंडेशन के अध्यक्ष समाजसेवी पं. ओम प्रकाश मिश्र के संयोजन एवं मार्गदर्शन में प्रतिमाह 1 तारीख को नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित करके मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों को लेंस प्रत्यारोपण एवं ऑपरेशन हेतु सद्गुरू नेत्र चिकित्सालय ले जाकर भर्ती किया जाता है जहां पर उन्हें भोजन बिस्तर एवं दवा की सुविधा भी उपचार के दौरान मिलती है संस्था के निदेशक सचिव पीयूष मिश्रा ने बताया कि हमारा अंधत्व निवारण का कार्यक्रम अनवरत जारी रहेगा ताकि बिना परेशानी के लोग आंखों का सफल इलाज करा सकें तथा उन्हें नेत्र ज्योति प्राप्त हो इसी कड़ी में आगामी 1 मार्च को निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर हरीराम पट्टी उर्फ कटनई में प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक पुनः आयोजित होगा।