पीडीए पौध रोपड़ अभियान में सपा नेताओं ने लगाया नीम का पेड़

प्रयागराज। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पी डी ए पौध रोपड़ अभियान में  सपा नेताओं ने आज शहर के बालसन पार्क में नीम का पौध लगाया।
  इस मौके पर सपा एमएलसी डॉ मानसिंह यादव एवं महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन ने कहा कि वर्तमान में देश में पर्यावरण को बचाने का सबसे बड़ा संकट खड़ा हो गया है। विकाश के नाम पर अधाधुंध पेड़ काटे गए जिससे शुद्ध हवा एवं वर्षा जल संकट आसन्न है। पेड़ प्रकृति का अहम् हिस्सा है। जो बिना किसी भेद भाव के अपने उत्पाद को समान रूप से बिखेरता है। नेता द्वय ने अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाने पर बल दिया।
  इस मौके पर प्रमुख रूप से सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन, डॉ मानसिंह यादव, संतलाल वर्मा, आर एन. यादव, रविन्द्र यादव,दान बहादुर मधुर, सचिन श्रीवास्तव, युवराज सिंह, पवन यादव,जीतराज हेला, पार्थ यादव, बंटी सिंह, एन पी सिंह, देवी दयाल पाल, राजकुमार गौड़ आदि मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment