प्रयागराज। उपाध्यक्ष एवं सचिव प्रयागराज विकास प्राधिकरण के निर्देशानुक्रम में गुरुवार को जोनल अधिकारी वी० पी0 सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल के सहयोग से प्राधिकरण के जोन-02 के अन्तर्गत माफियाओं/भूमाफियाओं द्वारा किये गये अवैध निर्माणों/अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। जो निम्नवत् है :- 1. खालिद जफर द्वारा मौजा भीटी में लगभग 75 बीघा क्षेत्रफल में एवं अरुण कुमार पुत्र राम सिंह,साउन भीटी, एवं दुर्गेश चौहान के द्वारा लगभग 25 बीघे में की गयी/की जा रही अवैध प्लाटिंग को पूर्ण रूप से तोडा गया।
उक्त कार्यवाही में प्राधिकरण के अवर अभियन्ता बी0 एन0 सिंह,पी०एन० पाण्डेय, राजेश अग्रवाल एवं कुवर आनन्द, भवन निरीक्षक, क्षेत्रीय पुलिस बल एवं पी0डी0ए0 प्रर्वतन टीम मय मशीनरी एवं स्टाफ के साथ मौजूद थे। उपाध्यक्ष द्वारा यह अपील भी की गयी है कि भूखण्ड खरीदने से पूर्व केता यह अवश्य सुनिश्चत कर ले कि जो भूखण्ड कय कर रहे है उसका विकासकर्ता / डेवलपर्स ने ले-आउट प्लान प्राधिकरण से अनुमोदित कराया गया है अथवा नहीं। प्राधिकरण का अनुमोदित ले-आउट प्लान भी देख ले।