पीडीए ने ध्वस्त किया अतीक का अवैध निर्माण,बगैर नक्शा पास कराया गया था निर्माण

प्रयागराज। बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद की अवैध सम्पतियों पर प्रयागराज मे आज फिर चला बुल्डोजर  चकिया स्थित अतीक अहमद के घर पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने दो जेसीबी तथा भारी संख्या मे पुलिस बल के साथ लगभग तीन बजे के करीब ध्वस्तीकरण की कार्यवाही प्रारम्भ की ।इसके पहले भी अतीक अहमद के आवास पर पीडीए ने ध्वस्तीकरण की कायॅवाही की थी ।इस कार्यवाही की तैयारी पीडीए ने पहले ही कर ली थी ।अतीक अहमद भले की गुजरात जेल मे बंद है परन्तु उनके अवैध सम्पतियो पर प्रदेश सरकार की निगाह है ।पीडीए के विशेष कायाॅधिकारी आलोक पान्डेय ने बताया कि चकिया के पास कौशाम्बी रोड से केसरिया जाने वाली सडक पर करीब पाँच हजार वगॅ मीटर पर आलीशान दो मंजिला भवन का निमाणॅ बगैर नक्शा पास कराए किया गया था ।अब इसे ध्वस्त कर दिया गया है । इस सम्पति की कीमत दस करोड आँकी जा रही है ।
श्री पान्डेय ने बताया की चकिया क्षेत्र मे ही अतीक के कुछ करीबियो का भी अवैध निमाणॅ है जिन्हे चिनिहित कर लिया गया है उसे भी ध्वस्त कराया जाएगा ।
विशेष कायाॅधिकारी आलोक पान्डेय पान्डेय ने बताया की भीटी मे खालिद जफर ने लगभग 45बीघे मे अवैध रुप से प्लाटिंग कर रखी थी इस पर बाउड्रीं बाल भी बनी थी जिसको पीडीए ने ध्वस्त कराया  इसकी वतॅमान कीमत 100करोड है ।
श्री पान्डेय ने कहाँ कि जिन लोगो ने बगैर जाँच पडताल किए खालिद से प्लाट खरीदा है उनकी भी गलती है परन्ती वह पीडीए से नक्शा पास कराते है तो भवन बनाने की इजाजत दी जाएगी ।उन पर कायॅवाही नही होगी परन्तु बगैर नक्शा पास कराए जिन्होने प्लाटिंग की है उन पर कायॅवाही होगे ।बीते कुछ वषोॅ मे पूवॅ सांसद अतीक अहमद तथा उनके करीबियो की कुल 250करोड की अवैध सम्पतियो को ध्वस्त कराया जा चुका है ।

Related posts

Leave a Comment