पीडीए द्वारा जोन-02 मौजा बजहा एवं देवघाट झलवा में अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध कार्यवाही की गयी

प्रयागराज।
उपाध्यक्ष प्रयागराज विकास प्राधिकरण के निर्देशानुक्रम में बुधवार को  अजय कुमार संयुक्त सचिव के नेतृत्व में जोन-02 मौजा बजहा एवं कटला गौसपुर देवघाट झलवा के अन्तर्गत अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध व्यापक कार्यवाही की गयी जिसमें  अजीत विक्रम पाण्डेय व अन्य द्वारा लगभग 100 से 125 बीघे में की जा रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कराया गया।
उका कार्यवाही में जोनल अधिकारी के अतिरिक्त भवन निरीक्षक  कुँबर आनन्द, क्षेत्रीय पुलिस बल एवं पी०डी०ए० प्रवर्तन टीमे सहित उपस्थित रहें।

Related posts

Leave a Comment