पीडीए के जोनल अधिकारी के नेतृत्व में अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध कार्यवाही की गयी

प्रयागराज ।  उपाध्यक्ष  प्रयागराज विकास प्राधिकरण के निर्देशानुक्रम में  दिनांक 15. 09.2022 को  अभिनव रंजन श्रीवास्तव ओ०एस०डी० / जोनल अधिकारी के नेतृत्व में जोन संख्या-02 झलवा प्रयागराज क्षेत्र के अन्तर्गत अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध कार्यवाही की गयी जो निम्नवत है
1. मोहम्मद आरिफ व आसिफ द्वारा स्थल झपिया, प्रयागराज में लगभग 80 बीघा क्षेत्रफल में की गयी अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कराया गया।
2. फनगांव, वाटर पार्क, कादिलपुर, कठगांव प्रयागराज में लगभग 40 बीघा क्षेत्रफल में की गयी अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कराया गया।
3. अलोक द्वारा स्थल भगवतपुर एयरपोर्स के बगल प्रयागराज में लगभग 20 बीघा क्षेत्रफल में की गयी अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कराया गया।
4. संदीप एवं प्रेमनरायण केसरवानी द्वारा स्थल पीपल गांव, प्रयागराज में लगभग 05 बीघा क्षेत्रफल में की गयी अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कराया गया।
इसके अतिरिक्त जोन-03ए के जोनल अधिकारी  अजय कुमार के नेतृत्व में अवैध निर्माणों के विरूद्ध सीलबन्दी की कार्यवाही करते हुए  प्रमोद श्रीवास्तव व विनोद द्वारा शिवकुटी,  गौरव पाल पुत्र  राम वरन पाल कैलाशपुरी,  राम चन्द्र त्रिपाठी द्वारा चांदपुर सलोरी,  चन्द्रकान्त मिश्रा द्वारा शिवकुटी, श्रीमती मनराजी पत्नी  भग्गन द्वारा चांदपुर सलोरी एवं श्रीमती रीता पाण्डेय द्वारा चांदपुर सलोरी पर किये जा रहें कुल 06 अवैध निर्माणों को सील किया गया।
उपर्युक्त कार्यवाही में जोनल अधिकारी के अतिरिक्त पुलिस बल थाना
पिपरी,धूमनगंज, अभियंता   बी0एन0 सिंह,  कुँवर सिंह,  आर०सी० श्रीवास्तव एवं पी०डी०ए० प्रवर्तन टीम आदि उपस्थित रहें।

Related posts

Leave a Comment