पीड़ितों को न्याय दिलाना ही हमारा परम कर्तव्य – श्रवण कुमार

सैदाबाद/प्रयागराज। नवनियुक्त थाना अध्यक्ष उतरांव श्रवण कुमार का फूल मालाओं से किया गया स्वागत,ज्ञात हो उतरांव थाना अध्यक्ष रहे धीरेंद्र सिंह के स्थानांतरण हो जाने के बाद कई दिनों बाद डीआईजी / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी  प्रयागराज ने फूलपुर चौकी इंचार्ज रहे श्रवण कुमार को थाना अध्यक्ष उतरांव का कार्यभार सौंपा, नवनियुक्त थाना अध्यक्ष ने कारभार संभालते ही कहा कि पीड़ितों को न्याय दिलाना ही हमारा परम कर्तव्य होगा  क्षेत्र को अपराध मुक्त कराना गुंडा माफियाओं को दूर भगाया  जाएगा क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहेगी।पीड़ित किसी भी बिचौलिए को माध्यम न बनाए सीधे मिले त्वरित कार्यवाही होगी।

Related posts

Leave a Comment