प्रयागराज। शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद प्रयागराज पहुंचे और सर्किट हाउस में पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ निकाय चुनाव के सम्बन्ध में बैठक की।इस दौरान लोक निर्माण मंत्री का भव्य स्वागत किया गया बैठक को सम्बोधित करते हुए जितिन प्रसाद ने कहा कि पूरे प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के विकास कार्यों की जो ऊंची उड़ान भरी जा रही है वो सराहनीय है पूरे प्रदेश में भाजपा सभी सीटों पर जीत दर्ज करने जा रही है
बैठक में मंत्री जितिन प्रसाद,रविंद्र जयसवाल ,सांसद फूलपुर केशरी देवी पटेल, विधायक फाफामऊ गुरु प्रसाद मौर्या, विधायक प्रवीण पटेल, विधायक हर्ष वाजपेई, विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह, अवधेश गुप्ता गणेश केशरवानी,मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी, पूर्व विधायक दीपक पटेल,विभव नाथ भारती,अरुण शुुक्ला विधायक प्रतिनिधि, रवि केसरवानी, चंद्रिका पटेल, सांसद मीडिया प्रभारी उमेश तिवारी आदि मौजूद रहे।