प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर विश्व के अन्य नेताओं के साथ यहां प्रसिद्ध ट्रेवी फाउंटेन का दौरा किया। प्रधानमंत्री मोदी ने अन्य विश्व नेताओं के साथ सामूहिक तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘रोम के सुंदर ट्रेवी फाउंटेन पर जी-20 विश्व नेताओं के साथ शामिल हुआ।’ लगभग 26.3 मीटर ऊंचे और 49.15 मीटर चौड़े इस फाउंटेन में प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने अपने कंधे के ऊपर से सिक्का भी फेंका।माना जाता है कि अगर आप अपने कंधे के ऊपर से इस फाउंटेन में सिक्का फेंकते हैं तो आप निश्चित रूप से रोम लौटेंगे। यह फाउंटेन इटली के सबसे अधिक देखे जाने वाले स्मारकों में से एक है और पर्यटकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। ऐतिहासिक फाउंटेन ने कई फिल्मकारों को आकर्षित किया है, जिन्होंने बारोक कला-शैली वाले इस स्मारक को रूमानी स्थल के प्रतीक के रूप में लोकप्रिय बनाया है।ट्रेवी फाउंटेन की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी को ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जानसन और जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल के साथ बातचीत करते हुए देखा गया। प्रधानमंत्री दो दिवसीय जी 20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए शुक्रवार को इटली पहुंचे। पीएम मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन से इतर सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों समेत विभिन्न नेताओं से मुलाकात की।पीएम मोदी ने वेटिकन सिटी में पोप फ्रांसिस के साथ गर्मजोशी से मुलाकात की जो एक घंटे तक चली और उन्हें भारत आने के लिए आमंत्रित किया। बता दें कि संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन आन क्लाइमेट चेंज (यूएनएफसीसीसी) के 26वें कांफ्रेंस आफ पार्टीज (काप-26) के वर्ल्ड लीडर्स समिट में भाग लेने के लिए पीएम मोदी रोम से ग्लासगो के लिए रवाना हो गए हैं।
Related posts
-
बिहार में रेलवे की तीन नवनिर्मित रेल लाइनें राष्ट्र को समर्पित
बिहार को चार नई ट्रेनों की सौगात हाजीपुर – 24.04.2025 माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
पैसा और हथियार दोनों गंवाया, पहलगाम के जरिए पाकिस्तान ने कैसे मार ली पैर पर कुल्हाड़ी
जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरी दुनिया भारत के साथ...