पीएम मोदी ने बर्लिन में भारतीय समुदाय को किया संबोधित

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने सोमवार को बर्लिन में भारतीय समुदाय को संबोधित किया। उन्‍होंने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे मां भारती की संतानों से आज जमर्नी में आकर मिलने का अवसर मिला है। आप सभी से मिलकर बहुत अच्छा लग रहा है। मैं आज सुबह बहुत हैरान था कि यहां इतनी ठंड है लेकिन कई छोटे छोटे बच्चे भी सुबह 4.30 बजे यहां आ गए थे। आपका यह प्यार और आपका आशीर्वाद मेरी बहुत बड़ी ताकत है।पीएम मोदी ने कहा कि आज का भारत संकल्प लेकर आगे बढ़ रहा है। आप भी जानते हैं कि जब कोई देश संकल्‍प ले लेता है तो वह नए रास्तों पर भी चलता है और मनचाही मंजिलों को हासिल करके दिखाता है। आज का आकांक्षी भारत, आज का युवा भारत, देश का तेज विकास चाहता है। आज का भारत जानता है कि इसके लिए राजनीतिक स्थिरता और प्रबल इच्छाशक्ति कितनी जरूरी है। यही कारण है कि भारत के लोगों ने तीन दशकों से चली आ रही राजनीतिक अस्थिरता के वातावरण को एक बटन दबाकर खत्म कर दिया।

पीएम मोदी ने कहा कि यह भारत की महान जनता की दूरदृष्टि है कि साल 2019 में उसने देश की सरकार को पहले से भी ज्यादा मजबूत बना दिया। देश आगे तब बढ़ता है जब देशवासी उसके विकास का नेतृत्व करें… देश आगे बढ़ता है जब देशवासी उसकी दिशा तय करें। आज के भारत में जनता ही ड्राइविंग फोर्स है।

इससे पहले जर्मन चांसलर के साथ द्विपक्षीय बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा लोकतांत्रिक देशों के तौर पर भारत और जर्मनी कई कामन मूल्यों को साझा करते हैं। इन साझा मूल्यों और साझा हितों के आधार पर पिछले कुछ वर्षों में हमारे द्विपक्षीय संबंधों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। मेरे और मेरे प्रतिनिधिमंडल के गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए मैं चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ का धन्यवाद करता हूं। मुझे खुशी है कि इस वर्ष मेरी पहली विदेश यात्रा जर्मनी से शुरू हो रही है।

Related posts

Leave a Comment