लालगोपालगंज/ प्रयागराज । मकर संक्रांति पर्व पर श्रृंगवेरपुर धाम में दर्शन व गंगा स्नान करना श्रद्धालुओं को भारी पड़ गया रास्ते में गड़े पिलर की वजह से दिनभर श्रद्धालुओं के वाहन जाम के झाम में जूझते रहे । लखनऊ राजमार्ग से श्रृंगवेरपुर धाम जाने वाले मार्ग पर खांनशाह का पूरा गांव के सामने सड़क की पटरी पर दबंगो द्वारा पिलर गाड़ कर अतिक्रमण कर लिया गया जिससे सड़क से दोनों तरफ गाड़ी गुजरना मुश्किल हो गया जिससे श्रृंगवेरपुर धाम जाने वाले श्रद्धालुओ टूरिस्टों को जाम के झाम का सामना करना पड़ा जिससे लोगो मे आक्रोश व्यप्त रहा।
पिलर गडकर सड़क पर अतिक्रमण, दिन भर जाम में फंसे रहे श्रद्धालु
