पितरों को तर्पण करने के लिए चले गया धाम

प्रयागराज । सिकंदरा, पितृ पक्ष लगते ही लोग अपनें पूर्वजों को तर्पण करनें के लिए गया धाम जाना शुरू कर दिए विकास खंड बहरिया के बोमापुर निवासी शशिकांत शुक्ला सपत्नी बुधवार को गया धाम के लिए प्रस्थान किया इस दौरान उन्होंने पूरे गांव का भ्रमण करतें हुए लोगों से मिलते हुए उनका आशीर्वाद प्राप्त किया इस मौके पर सूर्यकांत शुक्ला, शेषकांत शुक्ला, दिनेश शुक्ला, साधु मिश्रा, जय शुक्ला, पिंटू मिश्रा,अभिषेक शुक्ला, आशुतोष शुक्ला, प्रेमचंद शुक्ला, शशि मिश्रा, शशिता मिश्रा, रंजना शुक्ला, उपमा शुक्ला, रीता तिवारी ,मनसा शुक्ला ,अलका शुक्ला सुनीता मिश्रा सुषमा देवी, आस्था, काव्या, सीबी, कृष्णा ,परी व ग्रामवासी मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment