आज प्रतापगढ़ माननीय सांसद श्री संगम लाल गुप्ता जी ने विज्ञान परिषद, प्रयागराज में आगामी 23 फरवरी को केपी ग्राउंड प्रयागराज में होने वाली पिछड़ा वैश्य महाकुम्भ रैली को लेकर प्रदेश व समस्त जिलों में रैली के संयोजक व सहसंयोजकगण के साथ एक समीक्षा बैठक किया।
जिसमे प्रत्येक जिलों के संयोजको ने फीडबैक देते हुए बताया कि रैली को सफल बनाने हेतु भारी से भारी संख्या में लोग केपी ग्राउंड प्रयागराज पहुचेंगे और इस रैली को महारैली में परिवर्तन करने हेतु युद्धस्तर पर लोगो के बीच जाकर उन्हें जागरूक किया जा रहा है।
इस मौके पर भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।