पिछले साल मौत के मुंह में जाने से बाल-बाल बची थीं दीया मिर्जा

अभिनेत्री दीया मिर्जा फिल्मों के साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खूब चर्चा में रहती हैं। वह सोशल मीडिया और इंटरव्यू के जरिए अपनी निजी जिंदगी और करियर के बारे में खुलासे भी करती रहती हैं। अब दीया मिर्जा ने अपने साथ हुई दर्दनाक घटना के बारे में बताया है। उन्होंने खुलासा किया है कि वह मरते-मरते बची थीं। अभिनेत्री को डॉक्टर्स ने बचा लिया था।

दीया मिर्जा ने अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया को इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में उन्होंने अपनी आने वाली फिल्मों के अलावा निजी जिंदगी को लेकर भी ढेर सारी बातें कीं। दीया मिर्जा ने खुलासा किया है कि जब वह अपने बेटे को लेकर 5 महीने की प्रेग्नेंट थीं कि उनकी हालत काफी खराब थी। उनकी हालत यह थी कि वह मौत के मुंह में जाने से बाल-बाल बची थीं।दीया मिर्जा ने कहा, ‘मुझे अपनी प्रेग्नेंसी के पांचवें महीने में एपेंडेक्टोमी के लिए जाना पड़ा। मैं बाद में एक तेज फैलने वाले बैक्टीरियल इंफेक्शन के कारण अस्पताल के चक्कर काटने लगी थी। और प्रेग्नेंसी के छठे महीने मैं सेप्सिस का शिकार हो गई थी। मुझे अपने बच्चे को जन्म देना पड़ा क्योंकि मेरे प्लेसेंटा से रक्तस्राव शुरू हो गया था। यह एक मुश्किल समय था और मैं अपने स्त्री रोग विशेषज्ञ की आभारी हूं जिन्होंने हमारी जान बचाई।’इसके अलावा दीया मिर्जा ने अपने बारे में और भी ढेर सारी बातें कीं। आपको बता दें कि पिछले साल 15 फरवरी को दीया मिर्जा ने अपने ब्वॉयफ्रेंड वैभव राखी से शादी की थी। उनकी यह दूसरी शादी थी। इसके कुछ दिन बाद ही अभिनेत्री ने बेबी बंप के साथ अपनी एक फोटो शेयर की और बताया कि जल्द ही वह मां बनने वाली हैं। पिछले साल मई के महीने में दीया मिर्जा ने अपने बेटे को जन्म दिया था। हालांकि दीया की डिलीवरी प्रीमच्योर थी ऐसे में उन्होंने बेटे के जन्म के करीब डेढ़ महीने बाद इस बारे में बताया था।उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर खुद की प्रेग्नेंसी के बारे में बताया थाष दीया मिर्जा ने पोस्ट में लिखा था, ‘एलिजाबेथ स्टोन की व्याख्या करने के लिए, ‘एक बच्चा पैदा करने के लिए हमेशा के लिए तय करना है कि आपका दिल आपके शरीर के बाहर घूम रहा है।’ यह शब्द वैभव और मेरी भावनाओं को पूरी तरह से बताते हैं। हमारे दिल की धड़कन, हमारे बेटे अव्यान आज़ाद रेखी का जन्म 14 मई को हुआ था। समय से पहले पैदा होने के कारण अव्यान की देखभाल तब से नियोनेटल आईसीयू में नर्सों और डॉक्टरों ने की है।’दीया ने आगे लिखा था,’मेरी प्रेग्नेंसी के दौरान अचानक सर्जरी हुई और बाद में गंभीर बैक्टीरियल इन्फेक्शन हुआ, जिसकी वजह से सेप्सिस का खतरा हो सकता था. शुक्र है, समय पर देखभाल और डाक्टर्स की वजह से इमरजेंसी सी-सेक्शन के जरिए हमारे बच्चे का सुरक्षित जन्म हुआ. इसी के साथ दिया ने उनके बच्चे की देखभाल के लिए डॉक्टर्स और नर्स का शुक्रिया अदा किया था।

Related posts

Leave a Comment