प्रयागराज। पार्थवर्धन के बहुमुखी खेल (55 रन एवं दो विकेट) की बदौलत डीएवी क्रिकेट अकादमी ने नेशनल क्रिकेट अकादमी को 88 रन से हराकर वीरेंद्र गुप्ता स्मृति अंडर-12 क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे अंक जुटाये।
डीएवी कालेज मैदान पर बुधवार से शुरू हुई प्रतियोगिता में डीएवी अकादमी ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 198 रन बनाये। पार्थवर्धन ने 55 और आदर्श पांडेय ने 48 रन बनाये। नेशनल अकादमी के वेदांत मेहरोत्रा ने दो, अब्दुल्ला, प्रखर मालवीय व कुशल छाबरा ने एक-एक विकेट लिया।
जवाब में नेशनल अकादमी की टीम 19.3 ओवर में 110 रन पर सिमट गई। शिवांश केसरवानी ने 35 और अंशुमान ने 20 रन बनाये। डीएवी अकादमी ने पार्थवर्धन, कुनाल मिश्र व आर्यन मिश्र ने दो-दो विकेट लिये।
मैच से पहले मुख्य अतिथि आर्यन एजुकेशन ट्रस्ट के सचिव सुधीर सक्सेना ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस मौके पर क्रिकेट कोच परवेज आलम, सोहन कुमार, दीपक कुमार, परिमल दीक्षित और विनोद उपस्थित रहे।