पाठशाला में होता है संस्कार का निर्माण -रमेश सिंह

बच्चे देश के भविष्य होते हैं। ऐसे में जरूरी है कि उन्हें बेहतर से बेहतर शिक्षा और अच्छे ढंग का प्रशिक्षण दिया जाय । जिन बच्चों की बुनियादी तालीम बेहतर और मजबूत होगी उसे आगे चलकर कोई दिक्कत नही होगी। पाठशालाओं में पढ़ाई के साथ साथ संस्कारों का निर्माण भी होता है। उक्त बातें प्रयागराज नगर के खण्ड शिक्षा अधिकारी रमेश सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि प्राथमिक विद्यालय रसूलाबाद में आयोजित वार्षिकोत्सव के कार्यक्रम में कहीं । विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा काशी क्षेत्र महिला मोर्चा की मन्त्री एवं पहल जनकल्याण समिति की अध्यक्ष श्रीमती वन्दना सिंह ने कहा कि शिक्षा का मतलब ज्ञान,सदाचार,उचित आचरण,तकनीकी शिक्षा तकनीकी दक्षता,विद्या आदि को प्राप्त करने की प्रक्रिया है।
माध्यन्ह भोजन के प्रभारी  राजीव त्रिपाठी ने कहा कि विद्यालय में आयोजित वार्षिकोत्सव के कार्यक्रम को देखकर लगता है कि विद्यालय के अध्यपकों ने वर्षो से परिश्रम किया है। शिक्षा, समाज एक पीढ़ी द्वारा अपने से निचली पीढ़ी को अपने ज्ञान के हस्तांतरण का प्रयास है। इस विचार से शिक्षा एक संस्था के रूप में काम करती है, जो व्यक्ति विशेष को समाज से जोड़ने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है तथा समाज की संस्कृति की निरंतरता को बनाए रखती है।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती  के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर के किया गया। बच्चों के द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए, सभी बच्चों को पुरस्कार भी वितरित किये गए तथा निपुण बच्चों को विशिष्ट पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापिका डॉ रूबी ओझा ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह तथा बैज लगाकर देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर विद्यालय की स्मारिका का भी विमोचन किया गया।
कार्यक्रम में डॉ शैलेश कुमार पाण्डेय,डॉ रवीन्द्र प्रताप, गया प्रसाद,ए.आर.पी नगर अजय कुमार , प्रा वि तेलियरगंज की प्रधानाध्यापिका विनीता श्रीवास्तव,शिक्षा मित्र मीना तिवारी, गुड्डी, सरोज,अमन पाण्डेय,अनुराग शर्मा उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का कुशल संचालन आकाशवाणी केन्द्र की संचालिका आर.जे.माही द्वारा किया गया।

Related posts

Leave a Comment