पाकिस्तान ने कीवियों को नौ विकेट से हराया

टी20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हरा दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 152 रन बनाए। डेरिल मिचेल ने 35 गेंदों में नाबाद 53 रन और कप्तान केन विलियम्सन ने 42 गेंदों में 46 रन की पारी खेली। जवाब में पाकिस्तान ने 19.1 ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान बाबर आजम ने 42 गेंदों में 53 रन और मोहम्मद रिजवान ने 43 गेंदों में 57 रन की पारी खेली। रिजवान को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

पाकिस्तान की टीम 13 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है। इससे पहले टीम 2009 के फाइनल में पहुंची थी और तब पाकिस्तान ने विश्व कप जीता था। पाकिस्तान की टीम दो बार फाइनल में पहुंची है। 2007 टी20 वर्ल्ड कप क फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराया था। अब दूसरे सेमीफाइनल में भारत का सामना इंग्लैंड से एडिलेड में कल है। फैन्स 2007 टी20 वर्ल्ड कप की तरह भारत बनाम पाकिस्तान फाइनल की उम्मीद कर रहे हैं। फाइनल 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत खराब रही। पहले ही ओवर में फिन एलेन आउट हो गए। उन्हें शाहीन अफरीदी ने एल्बीडब्ल्यू आउट किया। एलेन चार रन बना सके। इसके बाद डेवोन कॉन्वे और कप्तान केन विलियम्सन ने दूसके विकेट के लिए 34 रन की साझेदारी निभाई। कॉन्वे रन आउट हो गए। वह 20 गेंदों में 21 रन बना सके। ग्लेन फिलिप्स कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ छह रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

कप्तान विलियम्सन और डेरिल मिचेल ने चौथे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी निभाई। विलियम्सन अर्धशतक से चूक गए। वह 42 गेंदों में 46 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में विलियम्सन ने एक चौका और एक छक्का लगाया। मिचेल ने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का दूसरा अर्धशतक लगाया। उन्होंने नीशम के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 35 रन की साझेदारी निभाई और न्यूजीलैंड को 152 रन तक पहुंचाया। मिचेल 35 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 53 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, नीशम 12 गेंदों में 16 रन बनाकर नाबाद रहे।

पाकिस्तान के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की। शाहीन अफरीदी फॉर्म में वापस आ चुके हैं। उन्होंने चार ओवर में 24 रन देकर दो विकेट झटके। वहीं, नसीम शाह ने भी कसी हुई गेंदबाजी की। उन्होंने चार ओवर में 30 रन दिए। हालांकि, उन्हें कोई विकेट हासिल नहीं हुआ। नवाज को एक विकेट मिला।

153 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम को मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी की। यह दोनों के बीच टी20 अंतरराष्ट्रीय में नौवीं शतकीय साझेदारी है, जो कि सबसे ज्यादा है। दूसरे नंबर पर भारत के रोहित शर्मा और रोहित शर्मा की जोड़ी है। रोहित-राहुल के बीच पांच बार टी20 अंतरराष्ट्रीय में शतकीय साझेदारी हुई है। टी20 वर्ल्ड कप में बाबर और रिजवान के बीच यह तीसरी शतकीय साझेदारी है, जो कि सबसे ज्यादा है।

टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन की साझेदारी

पार्टनर्स पारी रन औसत
बाबर आजम-मोहम्मद रिजवान (PAK) 51 2509 51.20
केएल राहुल-रोहित शर्मा (IND) 41 1888 47.20
शिखर धवन-रोहित शर्मा (IND) 52 1743 33.51
केविन ओ’ब्रायन-पॉल स्टर्लिंग (IRE) 49 1720 35.10
एंड्रयू बालबर्नी-पॉल स्टर्लिंग (IRE) 59 1658 28.58

टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा बार शतकीय साझेदारी

 
पार्टनर्स पारी शतकीय
साझेदारी
अर्धशतकीय
साझेदारी
बाबर आजम-मोहम्मद रिजवान (PAK) 51 9 9
केएल राहुल-रोहित शर्मा (IND) 41 5 10
शिखर धवन-रोहित शर्मा (IND) 52 4 7
एरॉन फिंच-डेविड वॉर्नर (AUS) 44 4 6
मार्टिन गुप्टिल-केन विलियम्सन (NZ) 30 4 8

टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन की साझेदारी के मामले में भी बाबर और रिजवान सबसे आगे हैं। दोनों के बीच अब तक 51 पारियों में 2509 रन की साझेदारी हो चुकी है। वहीं, दूसरे नंबर पर केएल राहुल और रोहित शर्मा हैं। दोनों के बीच टी20 अंतरराष्ट्रीय में 41 पारियों में 1888 रन की साझेदारी हुई है। तीसरे नंबर पर रोहित और शिखर धवन की जोड़ी है। धवन और रोहित के बीच टी20 अंतरराष्ट्रीय में 52 पारियों में 1743 रन की साझेदारी हुई है।

Related posts

Leave a Comment