टी20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हरा दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 152 रन बनाए। डेरिल मिचेल ने 35 गेंदों में नाबाद 53 रन और कप्तान केन विलियम्सन ने 42 गेंदों में 46 रन की पारी खेली। जवाब में पाकिस्तान ने 19.1 ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान बाबर आजम ने 42 गेंदों में 53 रन और मोहम्मद रिजवान ने 43 गेंदों में 57 रन की पारी खेली। रिजवान को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
पाकिस्तान की टीम 13 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है। इससे पहले टीम 2009 के फाइनल में पहुंची थी और तब पाकिस्तान ने विश्व कप जीता था। पाकिस्तान की टीम दो बार फाइनल में पहुंची है। 2007 टी20 वर्ल्ड कप क फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराया था। अब दूसरे सेमीफाइनल में भारत का सामना इंग्लैंड से एडिलेड में कल है। फैन्स 2007 टी20 वर्ल्ड कप की तरह भारत बनाम पाकिस्तान फाइनल की उम्मीद कर रहे हैं। फाइनल 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।