भारतीय टीम 28 अगस्त (रविवार) को एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। टीम इंडिया की नजर पाकिस्तान से पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला लेने पर है। अगर भारतीय टीम को इस टीम के खिलाफ जीत हासिल करनी है तो शीर्ष क्रम को बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा। रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली पर बड़ी जिम्मेदारी है, लेकिन टीम इंडिया इन तीनों को लेकर ही चिंतित है।
दरअसल, राहुल ने लंबे समय बाद चोट से वापसी की है। वह जिम्बाब्वे में दो मैचों में बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वहीं, विराट कोहली का फॉर्म पिछले दो सालों से ठीक नहीं है। इस कारण उन्होंने ब्रेक भी लिया था। वह ब्रेक के बाद सीधे पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे। रोहित शर्मा की बात करें तो वह नियमित खेल रहे हैं, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ उनका रिकॉर्ड शर्मनाक है। अगर वह अपने रिकॉर्ड में सुधार नहीं करते हैं तो टीम इंडिया मुश्किल में पड़ जाएगी।