टी20 विश्व कप 2022 में सेमीफाइनल की जंग बेहद रोमांचक हो गई है। दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को हराकर कुल चार अंक हासिल कर लिए हैं। इसके साथ ही पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई है। अब पाकिस्तान को अपना आखिरी मैच बांग्लादेश से जीतना होगा और भारत या दक्षिण अफ्रीका की हार की दुआ करनी होगी। अगर, दक्षिण अफ्रीका का आखिरी मैच धुल जाता है तो भी पाकिस्तान के पास सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका रहेगा। आइए जानते हैं दोनों ग्रुप में सेमीफाइनल के समीकरण क्या हैं।
सुपर-12 राउंड में शामिल सभी 12 टीमों को छह-छह टीमों के दो ग्रुप में बांटा गया है। दोनों ग्रुप में शीर्ष दो स्थानों पर रहने वाली टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी। आइए पहले ग्रुप का समीकरण जानते हैं।
Imran Khan Firing: बाबर आजम ने इमरान खान पर हमले की निंदा की, लिखा- अल्लाह कप्तान को सुरक्षित रखें