पिरक्रमार्थियों को दवा जलपान से की सेवा।
अयोध्या।एकादशी के दिन पंचकोसी परिक्रमा के शुभ अवसर पर अयोध्या कायस्थ विकास संस्थान ने निकट कारसेवक पुरम श्रीराम नेत्र चिकित्सालय राम घाट अयोध्या पर निःशुल्क चिकित्सा एंव जलपान शिविर कैम्प लगाया।पंचकोसी परिक्रमा मे आये श्रीराम भक्तो,व श्रद्घालुओं के लिए संस्थान द्वारा निःशुल्क दवा वितरण किया और जलपान कराया गया। निःशुल्क शिविर कैम्प का उद्घाटन संस्थान के संरक्षक ज्ञानेश्वर भटनागर ने भगवान चित्रगुप्त महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। संस्थान द्वारा परिक्रमार्थियों व श्रद्घालुओं को निःशुल्क दवा वितरण के साथ मरहम पट्टी और विस्कुट रामदाना खिलाकर जलपान कराने के साथ उन्हें पूरे समय परिक्रमा में चाय पिलाया गया। परिक्रमा इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष अरूण कुमार श्रीवास्तव महामंत्री व संयोजक प्रतीक श्रीवास्तव उपाध्यक्ष राजेश कुमार श्रीवास्तव मंत्री देश दीपक जौहरी मंत्री राजेश श्रीवास्तव मंत्री अभय सिन्हा कनिष्ठ उपाध्यक्ष अभय श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष अखिलेश श्रीवास्तव मीडिया प्रभारी सह मीडिया प्रभारी वरिष्ठ विधि सलाहकार सुनील कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ विधि सलाहकार राजीव श्रीवास्तव आदि सम्मानित पदाधिकारी मौजूद रहे।